Vaishakh month 2023 Upay: वैशाख माह में करें ये 5 काम, धन में होगी वृद्धि, मां लक्ष्मी का मिलेगा आशीर्वाद
वैशाख का महीना सभी अन्य महीनों में सर्वश्रेष्ठ माना गया है. इस महीने में भगवान विष्णु के परशुराम, नृसिंह, कूर्म, वराह और बुद्ध अवतार की पूजा की जाती है. रोजाना 11 बार 'ॐ माधवाय नमः' मंत्र का जाप करें. ऐसा करने पर परिवार पर आने वाले सभी संकटों का नाश होता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवैशाख माह में जल, आम, गुड़, सत्तू और तिल का दान करने से पितृ दोष दूर होता है. समस्त पापों का नाश होता है. आरोग्य का वरदान मिलता है.
इस महीने में अक्षय तृतीया का दिन मांगलिक कार्य और शुभ चीजों की खरीदारी के लिए श्रेयस्कर है. कहते हैं जो इस दिन सोना, चांदी, वाहन, भूमि, आदि की खरीदी करता है उन चीजों में वृद्धि होती है और घर में संपन्नता आती है. मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. इस दिन विवाह, सगाई, गृह प्रवेश करने से उसमें सफलता मिलती है.
वैशाख के महीने में पशु-पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था, जरुरतमंदों को छाता, गर्मी से त्रस्त व्यक्ति को पंखा, जूते-चप्पल का दान, छायादार वृक्ष की सेवा, करना चाहिए. मान्यता है इससे दस हजार राजसूय यज्ञ करने के समान फल प्राप्त होता है.
वैशाख मास में दिन में सोना, कांस्य के पात्र में भोजन करना, तेल लगाना, खाट पर सोना, घर में नहाना, तेला हुआ पदार्थ खाना, रात में खाने का त्याग करना चाहिए. इससे रोग और शोक मिट जाते
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -