एक्सप्लोरर
घर में इन पशु-पक्षियों को पालना होता है शुभ, पल में टल जाती हैं आने वाली मुसीबतें
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/31/2aea1e66474b56f3d4837ce470152deb_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वास्तु शास्त्र
1/7
![वास्तु शास्त्र में हर चीज का विशेष महत्व बताया गया है. वास्तु में सकारात्मकता पर जोर दिया गया है. वास्तु जानकारों के अनुसार पशु-पक्षियों का पालन शुभ माना गया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/31/6bda35621a0571bffda3df07a8b086b949c9f.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वास्तु शास्त्र में हर चीज का विशेष महत्व बताया गया है. वास्तु में सकारात्मकता पर जोर दिया गया है. वास्तु जानकारों के अनुसार पशु-पक्षियों का पालन शुभ माना गया है.
2/7
![ऐसा माना जाता है कि घर में पशु-पक्षियों को पालने से खुशहाली आती है और सुख-समृद्धि का वास होता है. इतना ही नहीं, इन्हें घर में रखने से व्यक्ति की मुसीबतें भी टल जाती हैं. आइए जानें इन 5 लकी पशुओं के बारे में.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/31/6edbc017e25e7674369ddfe3efc6b0966c913.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ऐसा माना जाता है कि घर में पशु-पक्षियों को पालने से खुशहाली आती है और सुख-समृद्धि का वास होता है. इतना ही नहीं, इन्हें घर में रखने से व्यक्ति की मुसीबतें भी टल जाती हैं. आइए जानें इन 5 लकी पशुओं के बारे में.
3/7
![मछली- घर पर मछलियों को पालना भी बहुत ही शुभ होता है. मान्यता है कि घर में मछली पालने से घर की दरिद्रता दूर होती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. मान्यता है कि घर के एक्वेरियम में सुनहरी रंगकी मछलियां रखना बहुत शुभ माना गया है. वहीं, इसमें रखी काली मछली परिवार के संकट को टालती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/31/dff1a3258e4a00029760fee4e2efeaae236a6.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मछली- घर पर मछलियों को पालना भी बहुत ही शुभ होता है. मान्यता है कि घर में मछली पालने से घर की दरिद्रता दूर होती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. मान्यता है कि घर के एक्वेरियम में सुनहरी रंगकी मछलियां रखना बहुत शुभ माना गया है. वहीं, इसमें रखी काली मछली परिवार के संकट को टालती है.
4/7
![खरगोश- खरगोश को भी घर में सुख-समृद्धि का प्रतीक माना गया है. इससे घर की नेगेटिव एनर्जी खत्म हो जाती है. वहीं, इसे पालने से घर में खुशहाली बरकरार रहती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/31/8cfda98803920ee4391a1e0107314e0552bbc.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
खरगोश- खरगोश को भी घर में सुख-समृद्धि का प्रतीक माना गया है. इससे घर की नेगेटिव एनर्जी खत्म हो जाती है. वहीं, इसे पालने से घर में खुशहाली बरकरार रहती है.
5/7
![घोड़ा- वास्तु के अनुसार घर में घोड़ा पालना भी लकी होता है. घोड़ा बहुत ही मेहनती और समझदार पशु माना गया है. कहते हैं कि अगर किसी व्यक्ति के लिए घोड़ा पालना संभव नहीं है, तो घर में घोड़े की तस्वीर भी लगाई जा सकती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/31/2064ca5e9c7e3cb424ddc667387e704d09199.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
घोड़ा- वास्तु के अनुसार घर में घोड़ा पालना भी लकी होता है. घोड़ा बहुत ही मेहनती और समझदार पशु माना गया है. कहते हैं कि अगर किसी व्यक्ति के लिए घोड़ा पालना संभव नहीं है, तो घर में घोड़े की तस्वीर भी लगाई जा सकती है.
6/7
![कुत्ता- वास्तु के अनुसार घर में कुत्ता पालना शुभ माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि घर में कुत्तों को पालने से मां लक्ष्मी का वास होता है. इतना ही नहीं, कुत्तों को भगवान भैरव का सेवक माना गया है. घर में कुत्ता पालने से घर में धन आगमन के रास्ते खुल जाते हैं. वहीं, ऐसा माना जाता है परिवार के सदस्यों पर आने वाले संकट कुत्ता अपने ऊपर ले लेता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/31/719d48dbaac739a23dc7a7cf17239d0edf833.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कुत्ता- वास्तु के अनुसार घर में कुत्ता पालना शुभ माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि घर में कुत्तों को पालने से मां लक्ष्मी का वास होता है. इतना ही नहीं, कुत्तों को भगवान भैरव का सेवक माना गया है. घर में कुत्ता पालने से घर में धन आगमन के रास्ते खुल जाते हैं. वहीं, ऐसा माना जाता है परिवार के सदस्यों पर आने वाले संकट कुत्ता अपने ऊपर ले लेता है.
7/7
![कछुआ- वास्तु के अनुसरा कछुआ गुडलक साइन है. ऐसा माना जाता है कि इसके घर में रहने से परिवार के सदस्यों के सभी काम बनते चले जाते हैं. मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/31/7bc7eb6c79707666f780c4e9cbb5d0ef1f349.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कछुआ- वास्तु के अनुसरा कछुआ गुडलक साइन है. ऐसा माना जाता है कि इसके घर में रहने से परिवार के सदस्यों के सभी काम बनते चले जाते हैं. मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है.
Published at : 31 Mar 2022 02:48 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)