Vastu Tips For Bedroom: नव विवाहित जोड़ों के कमरे में वास्तु का ध्यान रखना है जरूरी, दोनों के बीच संबंध रहेंगे मधुर
नवविवाहित जोड़ों के कमरे में वास्तु का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. कमरे में छोटी-छोटी बातों को ध्यान रखकर न्यूलीमैरिड कपल के बीच खुशियां तय होती हैं. आइए जानते हैं न्यूलीवैड्स का कमरा सजाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवास्तु के हिसाब से नवविवाहित जोड़े का कमरा दक्षिण-पश्चिम दिशा में या फिर उत्तर-पश्चिम दिशा में होना चाहिए. इस दिशा में बेडरूम होने से दोनों के बीच मधुर संबंध बनते हैं. बता दें कि इस दिशा को प्यार और रोमांस का स्थान माना जाता है.
नवविवाहित जोड़े के कमरे में रोशनी का भी विशेष महत्व है. लाइट हमेशा इस प्रकार से लगी होने चाहिए कि लाइट का बीम बैड के ऊपर न आए. ऐसा माना जाता है कि बीम बैड के ऊपर होने से नींद में खलल पड़ता है. और इस वजह से स्वास्थ्य खराब रहता है.
वास्तु के अनुसार नवविवाहित जोड़ों को बैडरूम में बैठकर ऑफिस का काम नहीं करना चाहिए. माना जाता है कि ऐसा करने से शादीशुदा जीवन की सुख-शांति भंग हो जाती है. माना जाता है कि गैजेट्स से उत्पन्न होने वाली नेगेटिव एनर्जी दोनों पर प्रभाव डालता है.
नवविवाहित जोड़े सोते समय सिर दक्षिण दिशा की तरफ करके सोएं और पैर उत्तर की तरफ. कहते हैं कि इस दिशा में सोने से आपको अच्छी नींद आती है और आप सुबह फ्रेश रहते हैं.
वास्तु के अनुसार कमरे के पेंट का कलर हल्का होना चाहिए. भूलकर भी कमरे में ग्रे, ब्राउन, ब्लैक या फिर क्रीम कलर का प्रयोग न करें. इसकी बजाए कमरे में पिंक, येलो, ब्लू या फिर ऑरेंज कलर हो तो अच्छा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -