Vastu Tips: घर में चूहों की संख्या का बढ़ना देता है शगुन और अपशगुन संकेत, ये मान्यताएं हैं प्रचलित
घर में अकसर चूहे दिखते रहते हैं. लेकिन अचानक से घर में चूहों की संख्या बढ़ना क्या संकेत देता है. चूहों की संख्या बढ़ना शगुन या अपशगुन कुछ भी हो सकता है. आइए जानते हैं मान्यताओं के मुताबिक चूहों से जुड़ी शगुन या अपशगुन क्या है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचूहों को लेकर एक मान्यता है कि अगर घर में अचानक से चूहों की संख्या बढ़ने लग जाए, तो कम होने का नाम ही न लें तो ये किसी बड़ी समस्या के होने का संकेत दे सकते हैं. ऐसे में थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है.
इतना ही नहीं, चूहों को लेकर एक मान्यता ये भी है कि अगर घर में चूहे बहुत बड़े-बड़े बिल बनाकर रह रहे हैं और लाख कोशिशों के बाद भी नहीं जा रहे, तो ये चिंताजनक स्थिति हो सकती है. ऐसे में कोई शत्रु आपको बड़ा नुकसान पहुंचा सकता है. ऐसा होने पर थोड़ा सावधान रहें.
अगर घर में चूहों की संख्या बढ़ रही है और उन्होंने घर के सामान को कुतरना शुरू कर दिया है तो ये अपशगुन हो सकता है. ये इस बात का संकेत है कि घर में सुख-समृद्धि कम होने वाली है.
लेकिन घर में छछुंदर का दिखना शुभ माना जाता है. कहते हैं कि ये मां लक्ष्मी का रूप होते हैं. अगर छछुंदर घर में लाइन बनाकर आए तो इससे धन लाभ होता है. लेकिन रात के समय इनका घर में आवाज करना अशुभ माना जाता है. चूहों की ये हरकत किसी बड़ी समस्या को न्यौता दे सकती है.
चूहों को लेकर ऐसी मान्यता है कि इन्हें मारना नहीं चाहिए. क्योंकि इन्हें मां लक्ष्मी और भगवान गणेश जी का रूप माना जाता है. चूहों को मारने से दोष लगता है ऐसे में इन्हें मारने की बजाए घर के बाहर फिटकरी रखनी चाहिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -