Vastu Tips: पर्स में पैसों के साथ कभी न रखें ये चीज, धनवान भी हो जाता है कंगाल
पैसों का अपमान यानी मां लक्ष्मी निरादर माना जाता है. अक्सर लोग नोट गिनते वक्त नोट में थूक लगाते हैं, शास्त्रों के अनुसार ये अनुचित है. कहते हैं कि यह गंदी आदत व्यक्ति की कंगाला का कारण बनती है. इसे धन की देवी लक्ष्मी का अनादर माना गया है. नोट गिनने के लिए पानी या पाउडर का इस्तेमाल करें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appधन को हमेशा साफ-सुथरे स्थान पर ही रखें, देवी लक्ष्मी उन्हीं पर अपनी कृपा बरसाती हैं जो पैसों को स्वच्छता के साथ रखता है. इसलिए पर्स या धन स्थान पर कभी खाने की चीजें न रखें
जो लोग दूसरों को कष्ट देकर धन अर्जित करते हैं ऐसा पैसा ज्यादा दिन तक नहीं टिकता. पापकर्म की कमाई रेत की तरह हाथ से निकल जाती है. धनवान भी कंगाल हो जाता है.
अक्सर लोग जश्न के माहौल में जैसे शादी, जन्मदिन में बेहिसाब पैसों का निछावर करते हैं. यही धन लोगों के पैरों में आता है. ये मां लक्ष्मी का अपमान माना गया है. रास्ते में सिक्का मिल जाए तो उसे भी प्रणाम कर उठा लिया जाता है लेकिन इस तरह निछावर के पैसे पैरों में आना मां लक्ष्मी को नाराज कर सकता है.
पैसे कभी फेंककर नहीं देना चाहिए इससे लक्ष्मी जी नाराज हो जाती हैं. घर में दरिद्रता का वास होता है. जिस तरह व्यक्ति पैसा संभालकर रखता है उतनी ही इज्जत के साथ उसे दूसरों को सौंपना चाहिए.
जो अनावश्यक खर्च करते हैं और बचत पर जोर नहीं देते, ऐसे घर में हमेशा आर्थिक संकट बना रहता है. धन कमाने के साथ धन अर्जन भी जरूरी है तभी लक्ष्मी घर में विराजमान होगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -