Vastu Tips 2023: नए साल में घर पर लगाएं धन-दौलत देने वाले ये 7 पौधे
मनी प्लांट- वास्तु शास्त्र में मनी प्लांट को धन का पौधा कहा जाता है. धनलाभ के लिए यह पौधा बहुत लाभकारी होता है. वास्तु नियम के अनुसार इस पौधे को घर पर जरूर लगाएं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतुलसी- हिंदू धर्म में तुलसी को पूजनीय पौधा माना गया है. जिस घर पर हरा-भरा तुलसी का पौधा होता है, वहां मां लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहती है. नए साल में इस पौधे को लगाने से मां लक्ष्मी का आगमन आपके घर पर होगा.
केला- तुलसी की तरह केला भी हिंदू धर्म में पूजनीय पौधा होता है. तुलसी और केले के पौधे को आस-पास लगाने से भगवान लक्ष्मी के साथ विष्णुजी की भी कृपा प्राप्त होती है.
बैम्बू- वास्तु और फेंगशुई में इस पौधे को घर पर लगाना शुभ माना गया है. नए साल में आप घर के भीतर बोन्साई को लगा सकते हैं. इससे सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है.
अपराजिता- वास्तु के अनुसार अपराजिता के पौधे को घर के पूर्व, उत्तर या फिर उत्तर-पूर्व दिशा में लगाना शुभ होता है. इससे घर पर मां लक्ष्मी का वास होता है और धन की वर्षा होती है.
शमी- नए साल में अपने घर के मुख्य द्वार पर शमी का पौधा जरूर लगाएं. यह पौधा शनि देव को अतिप्रिय है. साथ ही जिस घर पर शमी का पौधा होता है, वहां शिवजी की भी कृपा बनी रहती है.
आंवला- वास्तु शास्त्र के अनुसार नए साल में अपने घर पर आंवला का पौधा जरूर लगाएं. मान्यता है कि जैसे-जैसे आंवला का पौधा बढ़ता है, घर की सुख और धन में भी वृद्धि होती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -