Vastu Tips: इन 7 चीजों से दूर होगा संपूर्ण वास्तु दोष, धन-धान्य में भी होगी वृद्धि
पांचजन्य शंख- यह भगवान श्रीकृष्ण का शंख होता है और बहुत ही दुर्लभ होता है. इसे विजय और यश का प्रतीक माना गया है. इसकी स्थापना से वास्तु दोष का निवारण होता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदर्पण- दर्पण का इस्तेमाल सौंदर्य और सुंदरता के लिए किया जाता है. लेकिन घर का वास्तु दोष दूर करने में भी इसकी अहम भूमिका होती है. घर के सामने कोई खंभा या पेड़ हो तो खिड़की के बाहरी भाग में दर्पण को लगाकर द्वारभेद दोष को दूर किया जा सकता है. लेकिन इसे घर के मुख्य द्वार के सामने न लगाएं.
सुनहरी मछली- गोल्डेन फिश या सुनहरी मछली से घर का वास्तु दोष दूर होता है. वास्तु के अनुसार इसे घर पर रखने से धन के कई द्वार खुलते हैं और आर्थिक स्थिति मजबूत होती है.
स्फटिक पिरामिड - पिरामिड का उपयोग ऊर्जावृद्धि के लिए किया जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार स्फटिक पिरापिड नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाता है. स्फटिक पिरामिड की पूजा करने से देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर पर सुख-समृद्धि बनी रहती है.
स्फटिक कछुआ- इसे वास्तु दोष के उपायों में बहुत अधिक उपयोग किया जाता है. इससे सुरक्षात्मक कवच प्राप्त होता है. इसके प्रभाव से व्यक्ति का मानसिक संतुलन बना रहता है.
मेंढ़क- वास्तु शास्त्र में तीन टांग वाले मेंढ़क को सुख-समृद्धि का प्रतीक माना गया है. इसे घर के दरवाजे के पीछे इस तरह से लगाएं कि मेंढ़क घर के भीतर आता हुआ प्रतीत हो. इससे आर्थिक संकट दूर होती है.
श्रीयंत्र- श्रीयंत्र को देवी लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है. इसे अष्टधातु से निर्मित किया जाए तो यह अष्टलक्ष्मी का प्रतिनिधित्व करता है. इससे घर पर सुख-समृद्धि बनी रहती है और धन आवक में वृद्धि होती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -