दूसरों से ये चीजें साझा करते समय बरतें ये सावधानी, तुरंत हो सकता है बुरा असर
कई बार व्यक्ति अपनी चीज से संतुष्ट नहीं होता. और दूसरों की चीज देखकर उसे लालसा आ जाती है, कि उसकी चीज को इस्तेमाल करते देखा जाए. लेकिन क्या आप जनाते हैं वास्तु के अनुसार इसे ठीक नहीं माना गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल, वास्तु जानकारों की मानना है कि कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जिन्हें इस्तेमाल करने से व्यक्ति का बुरा समय आते देर नहीं लगती. ऐसा माना गया है कि दूसरों की चीजें इस्तेमाल करने से उनकी नकारात्मक ऊर्जा भी साथ आती है. आइए जानते हैं किन चीजों को नहीं मांगना चाहिए.
कपड़े- वास्तु शास्त्र में दूसरों के कपड़े मांगकर पहनने की मनाही है. इससे उस व्यक्ति की नकारात्मक ऊर्जा आपके अंदर प्रवेश कर जाती है और आपको नुकसान पहुंचाती है. सेहत के लिहाज से भी ये सही नहीं हैं. इससे स्किन प्रॉबल्म आदि का रिस्क बढ़ जाता है.
गहने- वास्तु जानकारों का मानना है कि अपने गहने न तो किसी को पहनने के लिए दें और न किसी से लें. गहने सौभाग्य की निशानी होती हैं.
जूते-चप्पल- जूते-चप्पल का संबंध शनि से होता है. अगर आप दूसरों के जूते-चप्पल पहनते हैं कि शनि दोष का असर आपके जीवन पर पड़ना शुरू हो जाता है. इसलिए भूलकर भी दूसरों के फुटवियर इस्तेमाल न करें.
घड़ी- घड़ी का संबंध सिर्फ समय से नहीं बल्कि अच्छे-बुरे वक्त से भी होता है. दूसरों की घड़ी मांगकर पहनने से व्यक्ति का बुरा वक्त शुरू हो जाता है.
पेन- वास्तु के अनुसार किसी व्यक्ति के पेन का इस्तेमाल भी नहीं करना चाहिए. अगर कोई व्यक्ति ऐसा करता है तो इससे करियर-व्यापार, आर्थिक स्थिति पर नकारात्मक असर पड़ता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -