Vidur Niti: जिनमें होते हैं ये गुण उनकी होती है प्रशंसा और जीवन भर रहते हैं सुखी
बुद्धि: विदुर नीति के अनुसार जो व्यक्ति अपनी बुद्धि का सही उपयोग करना जनता है उसे सफलता मिलती है और जीवन भर सुखी रहता है
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमन पर संयम: जो व्यक्ति अपनी सभी इंद्रियों को नियंत्रण में रखता है. वही महान होता है. महान लोगों की हर जगह प्रशंसा होती है. जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करता है.
कुलीनता: जिस व्यक्ति का व्यवहार सरल और सहज होता है उसे सभी पसंद करते हैं. उनका हर जगह सम्मान होता है.
पराक्रमी यानी बहादुर: विदुर नीति के अनुसार, पराक्रमी या बहादुर व्यक्ति अपना हर काम बड़ी निडरता के साथ करता और प्रसिद्धि प्राप्त करता है. वह प्रतिकूल परिस्थिति में भी धैर्य बनाए रखता है.
ज्ञान: जिस व्यक्ति के पास ज्ञान होता है वह हर समस्या का सामना करने में सक्षम होता है. ज्ञानी व्यक्ति की समाज में हर जगह प्रशंसा होती है और सम्मान मिलता है.
कम बोलने वाला: जो व्यक्ति कम बोलता है या हर बात को खूब सोच समझकर कहता है. वह अपनी लाइफ में सफलता प्राप्त करता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -