Vishnu Ji: विष्णु जी को अति प्रिय हैं 5 फूल, जानें गुरुवार को कौन सा फूल चढ़ाने से मिलेगा क्या लाभ
चंपक पुष्प - चंपक का फूल भगवान विष्णु और श्रीकृष्ण को बेहद प्रिय है. मान्यता है गुरुवार को श्रीहरि की पूजा में चंपक के फूल चढ़ाने से बैकुंठ की प्राप्ति होती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअशोक के फूल - अशोक के फूलों से भगवान विष्णु की पूजा करने पर शोक से छुटकारा मिलता है. श्रीहरि प्रसन्न होकर भक्त की सारी तकलीफें दूर कर देते हैं.
कदम का फूल - कदम का पुष्प भगवान विष्णु को बेहद प्रिय है, मान्यता है कि जो व्यक्ति श्रीहरि पर कदम का फूल अर्पित करता है उसे मृत्यु के बाद यमराज की यातनाएं नहीं सेहनी पड़ती. यमलोक के कष्टों से मुक्ति मिलती है.
लाल गुलाब - लाल गुलाब का फूल श्रीहरि विष्णु के साथ मां लक्ष्मी को भी पसंद है. लाल गुलाब से नारायण बहुत जल्द प्रसन्न होते हैं और भक्तों के सारे बिगड़े काम बन जाते हैं. घर में मां लक्ष्मी का वास होता है.
पीला कमल - पीला रंग भगवान विष्णु की पूजा में विशेष महत्व रखता है. पीले फूल, पीले फल, पीले वस्त्र विष्णु जी को बहुत भाते हैं. नारायण को पीला कमल चढ़ाने मोक्ष की प्राप्ति होती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -