Mango: गर्मी में खूब खाएं आम, इस तरह सेवन करने से नहीं होगा नुकसान
By : ABP Live | Updated at : 16 Jun 2022 06:51 PM (IST)
mango
1/7
आम का सेवन स्वास्थ्य के लिए काफी हेल्दी माना जाता है. इससे इम्यून पावर बूस्ट होता है. साथ ही शरीर की कई समस्याएं दूर होती हैं. गर्मियों में आम की पैदावर काफी ज्यादा होती है. इसलिए इस सीजन में हम काफी ज्यादा आम का सेवन करते है, लेकिन क्या आप आम खाने का सही तरीका जानते हैं? अगर नहीं, तो आइए जानते हैं इस बारे में- (Photo - Freepik)
2/7
आम दूध के साथ खाएं. यह अधिक फायदेमंद होता है. दरअसल, आम की तासीर गर्म होती है. वहीं, दूध की ठंडी होती है. ऐसे में दोनों का मिश्रण आम से होने वाले नुकसान से बचाव करता है. (Photo - Freepik)
3/7
हमेशा खाने के 1 घंटे पहले या फिर 1 घंटे बाद ही आम खाएं. ताकि आपका शरीर इसमें मौजूद पोषक तत्वों को अवशोषित कर सके. (Photo - Freepik)
4/7
ब्रेकफास्ट में आम का जूस पिया जा सकता है. यह दिनभर आपको फ्रेश रख सकता है. (Photo - Freepik)
5/7
आम का जूस बनाते समय इसमें मीठी चीजों का इस्तेमाल करने से बचें. (Photo - Freepik)
6/7
अगर आपको डायबिटीज है, तो सीमित मात्रा में ही आम का सेवन करें. अधिक मात्रा में आम न खाएं. इससे नुकसान हो सकता है. (Photo - Freepik)
7/7
मार्केट में केमिकल युक्त आम को खरीदने से बचें. (Photo - Freepik)