Ladki एक Looks अनेक: Shanaya kapoor के लुक के दीवाने हुए फैंस, एथनिक ही नहीं जिम वियर में ढा रही हैं कहर
मस्टर्ड कलर के इस लहंगे में शनाया कपूर वाकई बहुत कमाल लग रही हैं. बता दें कि शनाया कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. और इन दिनों इंटरनेट सेंसेशन बनी हुई हैं. बता दें कि फिल्मकार करण जौहर बहुत जल्द शनाया को फिल्म में लॉन्च करने वाले हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसंजय कपूर की बेटी शनाया कपूर अकसर अपनी बोल्डनेस के चलते चर्चा में बनी रहती हैं. लेकिन एथनिक लुक भी हजारों दिलों की धड़कन बन चुका है. किसी भी शादी-पार्टी में शनाया अपने एथनिक लुक से फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचने में पीछे नहीं रहती.
शनाया अकसर अपने पापा संजय कपूर और माहिप कपूर के साथ अपने इंस्टा अकांउट पर फोटोज अपलोड करती रहती हैं.
शानाया अपनी फिगर को लेकर भी काफी चर्चा में बनी रहती हैं. शनाया कपूर आए दिन अपना जिम लुक फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. बता दें कि शनाया फिल्मों में आने से पहले एक्टिंग और डांस क्लास ले रही हैं.
खबरों की मानें खबरों की मानें तो शनाया कपूर इन दिनों अपने क्लासमेट रोहन कुरुप के साथ रिलेशन में हैं. दोनों की एक फोटो इंटरनेट पर खूब वायरल हुई थी, जिसमें रोहन शनाया काफी रोमांटिक होते दिख रहे थे. शनाया कपूर इन दिनों अपने क्लासमेट रोहन कुरुप के साथ रिलेशन में हैं. दोनों की एक फोटो इंटरनेट पर खूब वायरल हुई थी, जिसमें रोहन शनाया को किस करते नजर आ रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -