Sawan 2022: भक्तों के बीच फेमस है दिल्ली के ये शिव मंदिर, सावन के पहले दिन भोलेबाबा के दर्शन के लिए जा सकते हैं आप
सावन महीने की शुरुआत 14 जुलाई से हो चुकी है. आज सावन का पहला सोमवार है. आज पूरे भारत में भक्त इस पावन दिन को बड़े ही धूमधाम से बनाने वाले हैं. भक्तों की माया कोई निर्जला का व्रत रख उन्हें खुश करने की कोशिश करता है तो कोई अपने अपने तरीकों से उन्हें आज के दिन मनाने की कोशिश करता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआज हम आपको बताएंगे कि पहले दिन आप दिल्ली में हैं तो कौन कौन मंदिर भोलेबाबा के दर्शन के लिए जा सकते हैं. वैसे आज के दिन मंदिरों की सजावट देखते ही बनती है. आइए जानते हैं दिल्ली के इन फेमस मंदिरों के बारे में.
चांदनी चौक का श्री गौरी शंकर मंदिर: सबसे पूराने मंदिरों में से एक है चांदनी चौक का ये गौरी शंकर मंदिर. सावन के पहले सोमवार और आखिरी सोमवार को आप यहां दर्शन के लिए जा सकते हैं. यहां भक्तों का भालेबाबा के दर्शन के लिए तांता लगा रहता है. सावन महीने में इस मंदिर की सजावट देखते बनती है.
यमुना बाजार का नीली छत्रि मंदिर: यह मंदिर भी दिल्ली के सबसे पूराने मंदिरों में से एक माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि इस मंदिर को महाभारत युग में स्थापित किया गया था.
रंगपुरी का मंगल महादेव बिरला कानन मंदिर: यह दिल्ली के नए मंदिरों में से एक है. यहां की सुंदरता और पॉजिटिव एनर्जी बार बार भक्तों को आने पर मजबूर कर देती है. आप आज यहां भालेबाबा के दर्शन के लिए जा सकते हैं. मंदिर का निर्माण 1994 में दिवगंत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की उपस्थिति में कराई गई थी.
प्रीत विहार का गुफा वाला शिव मंदिर: अपनी बनावट और भोलेबाबा के भक्तों के कारण यह मंदिर दिल्ली में काफी फेमस है. यह मंदिर प्रीत विहार मेट्रो स्टेशन के पास है, इस मंदिर के अंदर गुफा बनाई गई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -