एक्सप्लोरर
Huma Qureshi की इन खूबसूरत तस्वीरों को देखकर हो जाएंगे दीवाने, हर Style में लगती हैं बेहद प्यारी

हुमा कुरैशी (फाइल फोटो)
1/5

Huma Qureshi Stylish look: हुमा कुरैशी (Huma Qureshi ) बेहद ही कमाल की अदाकारा हैं, वहीं वो स्टाइल में भी किसी से पीछे नहीं हैं. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें देखते ही देखते वायरल हो जाती हैं. स्टाइल में रहना और चमकना दोनों ही हुमा को पसंद है. उन्होंने एक गोल्डन सीक्वेंस वर्क वाली मिनी ड्रेस पहनी थी, जिसे उन्होंने मैचिंग हील्स के साथ पेयर किया था. परफेक्ट ज्वैलरी के साथ एक्ट्रेस ने बिल्कुल महारानी वाली अदा दिखाई.
2/5

आल डेनिम लुक में हुमा (Huma Qureshi) ने हर किसी को इम्प्रेस किया. उन्होंने इस लुक को पोनीटेल, डार्क लिप्स और डायमंड ज्वैलरी के साथ पूरा किया था, जिसमें वो वाकई में कमाल लग रही थीं.
3/5

ब्लू कलर के साटन गाउन में हुमा (Huma Qureshi) ने शानदार पोज दिया. इस गाउन में एक थाई-हाई स्लिट था जो उनके लुक को ग्लैमरस अंदाज में पेश कर रही थी. डायमंड ईयररिंग्स के साथ हुमा ने लुक को पूरा किया था.
4/5

रेड कलर में हुमा (Huma Qureshi) का लुक देखने लायक था. कॉलर वाली ड्रेस में थाई हाई स्लिक था. लुक को पूरा करने के लिए हुमा ने हाई पोनीटेल के साथ न्यूड मेकअप का सहारा लिया था.
5/5

नियोन ग्रीन कलर के को ऑर्ड सेट में हुमा (Huma Qureshi) ने लोगों का दिल जीता. बंधे बाल, न्यूड मेकअप और व्हाइट हील्स के साथ हुमा ने परफेक्ट लुक दिया.
Published at : 06 Aug 2021 02:19 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
साउथ सिनेमा
इंडिया
Advertisement


दानिश अलीलोकसभा के पूर्व सांसद
Opinion