एक्सप्लोरर
Shehnaaz Gill Saree Look: नए साल की ऑफिस पार्टी के लिए शहनाज गिल का ये साड़ी लुक है एकदम परफेक्ट
Shehnaaz Gill Saree Look: नया साल आने वाला है. सभी लोग नये साल का जश्न मनाने के लिए इंतजार कर रहे हैं. ऑफिस में भी सभी लोग नये साल का जश्न मनाते हैं. ऐसे में ऑफिस के लिए भी परफेक्ट लुक होना जरुरी है.
![Shehnaaz Gill Saree Look: नया साल आने वाला है. सभी लोग नये साल का जश्न मनाने के लिए इंतजार कर रहे हैं. ऑफिस में भी सभी लोग नये साल का जश्न मनाते हैं. ऐसे में ऑफिस के लिए भी परफेक्ट लुक होना जरुरी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/18/7fbfba1319ee9aaf83ba80df0128a7561671343072743618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
न्यू ईयर पार्टी के लिए आउटफिट
1/4
![शहनाज गिल को आज के टाइम में कौन नहीं हैं जो जानता न हो. बिग बॉस 13 के जरिए लोगों के दिलों में राज करने वाली पंजाब की कटरीना कैफ का हर कोई दीवाना हैं. एक्ट्रेस के हर लुक को लोग खूब प्यार भी देते हैं. लेटेस्ट लुक की बात करें तो शहनाज ग्रे कलर की साड़ी में बला की खूबसूरत लग रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/18/a0e20b069edbc7433c5af2096f990433b92c2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शहनाज गिल को आज के टाइम में कौन नहीं हैं जो जानता न हो. बिग बॉस 13 के जरिए लोगों के दिलों में राज करने वाली पंजाब की कटरीना कैफ का हर कोई दीवाना हैं. एक्ट्रेस के हर लुक को लोग खूब प्यार भी देते हैं. लेटेस्ट लुक की बात करें तो शहनाज ग्रे कलर की साड़ी में बला की खूबसूरत लग रही हैं.
2/4
![नया साल आने वाला है ऐसे में ऑफिस में भी पार्टी होती है, तो अगर ऑफिस पार्टी के लिए ड्रेस को लेकर आप कन्फ्यूज हैं तो शहनाज के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं. साड़ी में हर लड़की खूबसूरत लगती हैं. आप नये साल पर इसे ट्राई कर सकती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/18/e89467ab15b66f9dca4811108606c7d9d43fd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नया साल आने वाला है ऐसे में ऑफिस में भी पार्टी होती है, तो अगर ऑफिस पार्टी के लिए ड्रेस को लेकर आप कन्फ्यूज हैं तो शहनाज के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं. साड़ी में हर लड़की खूबसूरत लगती हैं. आप नये साल पर इसे ट्राई कर सकती हैं.
3/4
![आप भी इस तरह की ग्रे कलर की साड़ी नये साल की पार्टी पर पहन सकती हैं, ये आपको एकदम सिंपल और सोबर लुक देगा. पार्टी में हर कोई आपको देखता रह जाएगा. पार्टी में ड्रेस, वनपीस तो हर कोई पहनता है. लेकिन इस साल आप कुछ अलग पहनेंगी तो लोग आपकी तारीफ करते नहीं थकेंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/18/cba83349bd60d0068810f3f8e5d5c11abf309.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आप भी इस तरह की ग्रे कलर की साड़ी नये साल की पार्टी पर पहन सकती हैं, ये आपको एकदम सिंपल और सोबर लुक देगा. पार्टी में हर कोई आपको देखता रह जाएगा. पार्टी में ड्रेस, वनपीस तो हर कोई पहनता है. लेकिन इस साल आप कुछ अलग पहनेंगी तो लोग आपकी तारीफ करते नहीं थकेंगे.
4/4
![पार्टी में आप भी एक्ट्रेस शहनाज गिल की तरह एलीगेंट लुक रखेंगी तो बेहद खूबसूरत लगेंगी. तो इस बार नये साल पर ऑफिस पार्टी के लिए क्यूं न आप भी इसी तरह से साड़ी पहनें और अपने लुक से चार चांद लगा दें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/18/33d88903650dda36cc761ad0f5b02751c4449.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पार्टी में आप भी एक्ट्रेस शहनाज गिल की तरह एलीगेंट लुक रखेंगी तो बेहद खूबसूरत लगेंगी. तो इस बार नये साल पर ऑफिस पार्टी के लिए क्यूं न आप भी इसी तरह से साड़ी पहनें और अपने लुक से चार चांद लगा दें.
Published at : 18 Dec 2022 11:45 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)