Shehnaaz Gill Saree Look: नए साल की ऑफिस पार्टी के लिए शहनाज गिल का ये साड़ी लुक है एकदम परफेक्ट
शहनाज गिल को आज के टाइम में कौन नहीं हैं जो जानता न हो. बिग बॉस 13 के जरिए लोगों के दिलों में राज करने वाली पंजाब की कटरीना कैफ का हर कोई दीवाना हैं. एक्ट्रेस के हर लुक को लोग खूब प्यार भी देते हैं. लेटेस्ट लुक की बात करें तो शहनाज ग्रे कलर की साड़ी में बला की खूबसूरत लग रही हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनया साल आने वाला है ऐसे में ऑफिस में भी पार्टी होती है, तो अगर ऑफिस पार्टी के लिए ड्रेस को लेकर आप कन्फ्यूज हैं तो शहनाज के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं. साड़ी में हर लड़की खूबसूरत लगती हैं. आप नये साल पर इसे ट्राई कर सकती हैं.
आप भी इस तरह की ग्रे कलर की साड़ी नये साल की पार्टी पर पहन सकती हैं, ये आपको एकदम सिंपल और सोबर लुक देगा. पार्टी में हर कोई आपको देखता रह जाएगा. पार्टी में ड्रेस, वनपीस तो हर कोई पहनता है. लेकिन इस साल आप कुछ अलग पहनेंगी तो लोग आपकी तारीफ करते नहीं थकेंगे.
पार्टी में आप भी एक्ट्रेस शहनाज गिल की तरह एलीगेंट लुक रखेंगी तो बेहद खूबसूरत लगेंगी. तो इस बार नये साल पर ऑफिस पार्टी के लिए क्यूं न आप भी इसी तरह से साड़ी पहनें और अपने लुक से चार चांद लगा दें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -