श्राद्ध में उड़द की दाल से बनाएं ये स्पेशल व्यंजन, घर में सुख समृद्धि और बना रहेगा पितरों का आशीर्वाद
Shradh Bhoj: श्राद्ध पक्ष में पितरों के लिए उनके पसंदीदा व्यंजन बनाने की मान्यता है. पितरों को उड़द की दाल से बने व्यंजनों का भोग गलाया जाता है. इससे पितर प्रसन्न होते हैं. कहा जाता है कि उड़द की दाल से बने भोजन से परिवार में सुख समृद्धि बनी रहती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआपको भी पितर पक्ष में उड़द की दाल से बनी चीजें जरूर बनानी चाहिए और खानी चाहिए. आप उड़द की दाल से दही बड़ा, इमरती, दाल की कचौड़ी, पकौड़े या फिर जलेबी बनाकर खा सकते हैं. आप श्राद्ध में इन व्यंजनों को जरूर शामिल करें.
दाल की कचौड़ी- पितरों को खुश करने के लिए आप चाहें तो उड़द की दाल से बनी कचौड़ी बनाकर खा सकते हैं. दाल की कचौड़ी बनाना काफी आसान है.
जलेबी- आप उड़द की दाल से बनी जलेबी बनाकर खा सकते हैं. खाने में जलेबी सभी को बहुत पसंद होती है. श्राद्ध के दिनों में आप उड़द की दाल की कचौड़ी खा सकते हैं.
पकौड़े- आप चाहें तो उड़द की दाल से पकौड़े बनाकर खा सकते हैं. हरी और लाल चटनी के साथ ये पकौड़े खाने में बहुत टेस्टी लगते हैं.
इमरती- उड़द की दाल से आप घर में इमरती बना सकते हैं. आप चाहें को मार्केट में मिलने वाली इमरती को खाने में शामिल कर सकते हैं.
दही बड़ा- श्राद्ध वाले दिन घर में उड़द की दाल से बने दही बड़ा जरूर बनाएं. ये खाने में बहुत टेस्टी लगते हैं और इनसे पितर भी खुश होते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -