Holding Urine Side Effects: पेशाब ज्यादा देर तक रोके रखना हो सकता है खतरनाक, जानिए होने वाले नुकसान
कुछ महिलाएं और पुरुष लंबे समय तक पेशाब रोककर रखते हैं. इस आदत की वजह से कई तरह की परेशानी होने लगती है. अगर आप भी पेशाब लंबे समय तक रोककर रखते हैं, तो आपको कई तरह की यूरिनल समस्याएं होने लगती है. आइए जानते हैं इस बारे में- (Photo - Freepik)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगर आप यूरिन ज्यादा देर तक रोककर रखते हैं, जो यह आपकी किडनी को प्रभावित करता है. इससे किडनी स्टोन होने की संभावना भी होती है. (Photo - Freepik)
पेशाब को ज्यादा देर तक रोककर रखने की वजह से किडनी, ब्लेडर और पेशाब की नली में सूजन की शिकायत हो सकती है. (Photo - Freepik)
अगर आप लंबे समय तक यूरिन रोककर रखते हैं, तो इससे यूटीआई होने का खतरा बढ़ता है. (Photo - Freepik)
यूरिन अधिक समय तक रोककर खने से किडनी में संक्रमण का खतरा रहता है. (Photo - Freepik)
यूरिन रोककर रखने से ब्लेडर में सूजन होती है, जिससे डिस्चार्ज के दौरान काफी दर्द हो सकता है. (Photo - Freepik)
लंबे समय तक यूरिन को रोककर रखने से पेल्विक मसल्स डैमेज हो सकते हैं. (Photo - Freepik)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -