Side Effects Of Using Besan Face Pack: रोज बेसन का फेस पैक लगाने से त्वचा को होते हैं ये नुकसान
बेसन आपकी त्वचा को केवल तभी ड्राई कर सकता है जब आप इसका अधिक बार उपयोग कर रहे हों. इसलिए, अधिक मात्रा में उपयोग करने की सख्त मनाही है. इसके अलावा, यदि आप मुंहासों और ब्रेकआउट से जूझ रही हैं, तो बेसन का फेस पैक अप्लाई करने से बचें. इसके और भी नुकसान जान लीजिए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचेहरे पर रोजाना बेसन का इस्तेमाल स्किन को रूखी और बेजान बना सकता है. बेसन हमारे ऑइल ग्लैंड्स से ऑइल को एब्जॉर्ब कर सकता है और इन्हें पूरी तरह से रुखा बना सकता है.
अगर किसी की त्वचा सेंसिटिव है, तब चेहरे पर बेसन का प्रयोग सोच-समझ कर करना चाहिए. ऐसी त्वचा पर बेसन का प्रयोग करने से स्किन सेल्स को नुकसान होता है और यह त्वचा और भी सेंसिटिव हो सकती है.
आमतौर पर बेसन को चेहरे पर लगाने से कोई भी साइड इफेक्ट्स नजर नहीं आते हैं. लेकिन, इसे चेहरे पर अधिक रगड़ने से फॉलिकुलिटिस नामक समस्या हो सकती है. फॉलिकुलिटिस एक सामान्य स्किन कंडीशन है, जो तब होती है जब हेयर फॉलिकल्स में सूजन आ जाती है. चेहरे पर बेसन के इस्तेमाल से स्किन इंफेक्शन की संभावना भी बढ़ सकती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -