Relationship Tips: पार्टनर की इन हरकतों पर दे ध्यान, वरना धोखा खा सकते हैं आप
रिश्ते की बुनियाद विश्वास पर टिकी होती है. पार्टनर पर भरोसा करने से रिश्ता मजबूत होता है, लेकिन किसी पर अंधा विश्वास करना भी सही नहीं होता है. इससे न सिर्फ आपका पार्टनर आपको धोखा दे रहा होता है, बल्कि आप भी खुद को धोखा दे रहे होते हैं. कुछ ऐसे इशारे हैं, जिससे आप समझ सकते हैं कि आपका पार्टनर आपको धोखा दे रहा है. (Photo - Freepik)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकपल्स के बीच झगड़ा होना सामान्य है, लेकिन किसी भी रिश्ते के बीच झगड़े के बाद सुलह हो जाए. अगर आपका पार्टनर झगड़े के बाद सही व्यवहार नहीं करता है और इग्नोर कर रहा है तो समझ जाएं कि साथी को आप में किसी भी तरह की दिलचस्पी नहीं है. (Photo - Freepik)
अगर आपका पार्टनर आपके फोन छूने पर तुरंत आपसे छीन लेता है तो समझ जाएं कि आपके रिश्ते की बुनियाद हिल रही है. ऐसे में पार्टन से बात करने की कोशिश करें. (Photo - Freepik)
किसी भी विषय पर बात करने पर सही से जबाव न देना. रिश्ते में दरार की निशानी हो सकती है. (Photo - Freepik)
बिना बताए घर से बाहर जाना और पूछने पर सही जबाव न देना, पार्टनर द्वारा धोखा देने की ओर इशारा कर सकता है. (Photo - Freepik)
सभी के सामने आपका अपमान करना, आपके व्यवहार को नाटक बताना, यह सभी छोटी-छोटी बातों से समझ जाएं कि आपके पार्टनर को अब आप में किसी भी तरह की दिलचस्पी नहीं रही. (Photo - Freepik)
अगर आप किसी के साथ रिश्ते में हैं और पहले की तरह मिलते नहीं है तो हो सकता है कि आपके पार्टनर का ध्यान कहीं और चला गया हो. (Photo - Freepik)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -