Exit Poll 2024
(Source: Matrize)
Sign Replace Your Fridge : इन 6 संकेतों से समझे पुराना फ्रिज बदलने की है जरूरत
गर्मियों के दिनों में फ्रिज या रेफ्रिजरेटर हमारे किचन का मुख्य औजार होता है. गर्मियों में सब्जी को ताजा रखना हो या फिर किसी खाने की चीज को स्टोर करने की हो जरूरत, तो सबसे पहले फ्रिज ही दिमाग में आता है. बिना फ्रिज के घर में कई तरह के खाने-पीने की चीजें खराब होने लगती हैं. ऐसे में अगर अचानक से फ्रिज ही खराब हो जाए, तो क्या करें? इसलिए पुराने फ्रिज में कुछ संकेत नजर आने पर ही आपको तुरंत फ्रिज बदल लेने की जरूरत होती है. साथ ही अगर आप लंबे समय से पुराना फ्रिज यूज कर रहे हैं, तो इस स्थिति में भी आपको नए फ्रिज की जरूरत है. आइए जानते हैं क्यों?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगर आपके घर में 1 स्टार या फिर 2 स्टार फ्रिज है, तो इसे तुरंत बदल लें. आजकल मार्केट में 5 स्टार वाले फ्रिज आ रहे हैं, तो आपके घर में बिजली की खपत को कम कर सकता है.
अगर आपके फ्रिज से लगातार मोटर चलने जैसी आवाज आ रही है, तो इस स्थिति में समझ लें कि आपको तुरंत फ्रिज बदलने की जरूरत है.
अगर आपके फ्रिज में जरूरत से ज्यादा बर्फ जम रहा है, तो इस स्थिति में भी आपको फ्रिज बदलने की जरूरत है.
फ्रिज में रखा हुआ खाना अगर बिना एक्सपायर हुए खराब हो रहा है, तो इस स्थिति में समझ जाएं कि आपको नया फ्रिज लाने की जरूरत है.
फ्रिज से अगर पानी काफी ज्यादा लीक हो रहा है, तो इस स्थिति में भी तुरंत पुराना फ्रिज बदल लें.
फ्रिज को छूने पर अगर फ्रिज काफी ज्यादा गर्म हो रहा है, तो इस स्थिति में भी आपको फ्रिज बदलने की जरूरत है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -