एक्सप्लोरर
Skin Care Tips: सफर के दौरान टैनिंग की समस्या से ऐसे पाएं निजात, पार्लर में खर्च नहीं करने पड़ेंगे पैसे
Remedies To Detan Skin: सफर के दौरान स्किन टैनिंग की समस्या आम है. इससे निपटने के लिए हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बता रहे हैं जिससे आप टैनिंग से छुटकारा पा सकते हैं. आइए जानते हैं इन डीआईवाई को.
![Remedies To Detan Skin: सफर के दौरान स्किन टैनिंग की समस्या आम है. इससे निपटने के लिए हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बता रहे हैं जिससे आप टैनिंग से छुटकारा पा सकते हैं. आइए जानते हैं इन डीआईवाई को.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/29/f4721c0748a8691537baef6958342f9d1659078081_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
स्किन को डी टैन कैसे करें
1/8
![कई बार ट्रिप के दौरान हम सनस्क्रिन का इस्तेमाल करना भूल जाते हैं जिसकी वजह से टैनिंग की समस्या हो जाती है. इस टैनिंग का ऐहसास ट्रिप खत्म होने के बाद होता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/29/68712fc74047eabfe65616c2fa1441df21749.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कई बार ट्रिप के दौरान हम सनस्क्रिन का इस्तेमाल करना भूल जाते हैं जिसकी वजह से टैनिंग की समस्या हो जाती है. इस टैनिंग का ऐहसास ट्रिप खत्म होने के बाद होता है.
2/8
![आप पार्लर में जाकर समय और पैसे दोनों ही खर्च नहीं करना चाहते तो आज हम आपको घर पर ही डीआईवाई के जरिए स्किन टैनिंग की समस्या को दूर करने के उपाय बताएंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/29/720216bc0919a14b5b4e10d1cbe095bdc935e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आप पार्लर में जाकर समय और पैसे दोनों ही खर्च नहीं करना चाहते तो आज हम आपको घर पर ही डीआईवाई के जरिए स्किन टैनिंग की समस्या को दूर करने के उपाय बताएंगे.
3/8
![आइए जानते हैं कि आप कैसे घर पर ही इन चीजों को तैयार कर के टैनिंग से निजात पा सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/29/59038c5a0337a1975a8d3e5597dee2a38431e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आइए जानते हैं कि आप कैसे घर पर ही इन चीजों को तैयार कर के टैनिंग से निजात पा सकते हैं.
4/8
![बेसन का करें उपयोग: बेसन स्किन की रंगत को हल्का करने में मदद करता है. वहीं हल्दी स्किन को चमकाने वाला एजेंट है. दही में लैक्टिक एसिड होता है जो आपकी स्किन को मुलायम बनाने में मदद करता है. इन तीनों को मिलाकर पेस्ट को टैनिंग वाली जगह पर सूखने तक लगाएं फि हाथों से स्क्रब कर के साफ कर धोलें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/29/fb48cfbd2e695186f2df718116309709d5feb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बेसन का करें उपयोग: बेसन स्किन की रंगत को हल्का करने में मदद करता है. वहीं हल्दी स्किन को चमकाने वाला एजेंट है. दही में लैक्टिक एसिड होता है जो आपकी स्किन को मुलायम बनाने में मदद करता है. इन तीनों को मिलाकर पेस्ट को टैनिंग वाली जगह पर सूखने तक लगाएं फि हाथों से स्क्रब कर के साफ कर धोलें.
5/8
![नींबू और शहद: नींबू ब्लीचिंग का काम करता है, जो सन टैन को दूर करने में मदद करता है. नींबू के रस के साथ शहद मिलाएं साथ ही इसमें चीनी डालें अब इसे मिला लें और टैनिंग वाली जगह पर 20 मिनट के लिए लगा लें. फिर स्क्रब करने के बाइ इसे धोलें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/29/1b4062182738acae4ce502cffed1d5304de19.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नींबू और शहद: नींबू ब्लीचिंग का काम करता है, जो सन टैन को दूर करने में मदद करता है. नींबू के रस के साथ शहद मिलाएं साथ ही इसमें चीनी डालें अब इसे मिला लें और टैनिंग वाली जगह पर 20 मिनट के लिए लगा लें. फिर स्क्रब करने के बाइ इसे धोलें.
6/8
![दाल, हल्दी और दूध: मसूर दाल को रात भर के लिए दूध में भिगो कर छोड़ दें. फिर इसे हल्दी के साथ पीस लें. इस पेस्ट को टैनिंग वाली जगह पर सूखने तक लगाएं फिर इसे धोलें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/29/463d67f44b7facbaea67ff2753e1a64b698b8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दाल, हल्दी और दूध: मसूर दाल को रात भर के लिए दूध में भिगो कर छोड़ दें. फिर इसे हल्दी के साथ पीस लें. इस पेस्ट को टैनिंग वाली जगह पर सूखने तक लगाएं फिर इसे धोलें.
7/8
![पपीता भी टैनिंग को करता है दूर: पके हुए पपीते, तरबूज, आलू, टामटर और खीरा के टुकड़े लेकर एक साथ इसका जेली जैसा पेस्ट तैयार कर लें. इसे फ्रिज में मिनट के लिए रख दें अब इसे टैनिंग वाली जगह पर तब तक मलें जब तक यह स्किन में समा ना जाएं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/29/51e18f77b3d42c4fe3ab73a33c5133f8aa8c5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पपीता भी टैनिंग को करता है दूर: पके हुए पपीते, तरबूज, आलू, टामटर और खीरा के टुकड़े लेकर एक साथ इसका जेली जैसा पेस्ट तैयार कर लें. इसे फ्रिज में मिनट के लिए रख दें अब इसे टैनिंग वाली जगह पर तब तक मलें जब तक यह स्किन में समा ना जाएं.
8/8
![टमाटर भी है उपयोगी: टमाटर अपने एंटीऑक्सीडेंट गुणों के लिए जाना जाता है साथ ही यह स्किन को ग्लो करने में भी मदद करता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/29/45b9859a74eeb26abd2cbe44d88d440453bef.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टमाटर भी है उपयोगी: टमाटर अपने एंटीऑक्सीडेंट गुणों के लिए जाना जाता है साथ ही यह स्किन को ग्लो करने में भी मदद करता है.
Published at : 29 Jul 2022 01:10 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
ट्रेंडिंग
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शंभू भद्रएडिटोरियल इंचार्ज, हरिभूमि, हरियाणा
Opinion