Skin Care Tips: सफर के दौरान टैनिंग की समस्या से ऐसे पाएं निजात, पार्लर में खर्च नहीं करने पड़ेंगे पैसे
कई बार ट्रिप के दौरान हम सनस्क्रिन का इस्तेमाल करना भूल जाते हैं जिसकी वजह से टैनिंग की समस्या हो जाती है. इस टैनिंग का ऐहसास ट्रिप खत्म होने के बाद होता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआप पार्लर में जाकर समय और पैसे दोनों ही खर्च नहीं करना चाहते तो आज हम आपको घर पर ही डीआईवाई के जरिए स्किन टैनिंग की समस्या को दूर करने के उपाय बताएंगे.
आइए जानते हैं कि आप कैसे घर पर ही इन चीजों को तैयार कर के टैनिंग से निजात पा सकते हैं.
बेसन का करें उपयोग: बेसन स्किन की रंगत को हल्का करने में मदद करता है. वहीं हल्दी स्किन को चमकाने वाला एजेंट है. दही में लैक्टिक एसिड होता है जो आपकी स्किन को मुलायम बनाने में मदद करता है. इन तीनों को मिलाकर पेस्ट को टैनिंग वाली जगह पर सूखने तक लगाएं फि हाथों से स्क्रब कर के साफ कर धोलें.
नींबू और शहद: नींबू ब्लीचिंग का काम करता है, जो सन टैन को दूर करने में मदद करता है. नींबू के रस के साथ शहद मिलाएं साथ ही इसमें चीनी डालें अब इसे मिला लें और टैनिंग वाली जगह पर 20 मिनट के लिए लगा लें. फिर स्क्रब करने के बाइ इसे धोलें.
दाल, हल्दी और दूध: मसूर दाल को रात भर के लिए दूध में भिगो कर छोड़ दें. फिर इसे हल्दी के साथ पीस लें. इस पेस्ट को टैनिंग वाली जगह पर सूखने तक लगाएं फिर इसे धोलें.
पपीता भी टैनिंग को करता है दूर: पके हुए पपीते, तरबूज, आलू, टामटर और खीरा के टुकड़े लेकर एक साथ इसका जेली जैसा पेस्ट तैयार कर लें. इसे फ्रिज में मिनट के लिए रख दें अब इसे टैनिंग वाली जगह पर तब तक मलें जब तक यह स्किन में समा ना जाएं.
टमाटर भी है उपयोगी: टमाटर अपने एंटीऑक्सीडेंट गुणों के लिए जाना जाता है साथ ही यह स्किन को ग्लो करने में भी मदद करता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -