Dark Circles Home Remedy: आंखों के नीचे से गायब हो जाएंगीं झुर्रियां, बस रोज कर लें ये एक काम
आजकल कम उम्र में ही आंखों के नीचे झुर्रियां नजर आने लगती हैं, जो चेहरे की खूबसूरती बिगाड़कर रख देती हैं. आंखों के आसपास की स्किन काफी नाजुक और पतली होती है. इनमें ऑयल ग्लैंड्स नहीं होते, इसलिए सबसे पहले आंखों के चारों ओर ही डार्क सर्कल्स नजर आते हैं. महिलाओं में डार्क सर्कल होने पर उनका पूरा चेहरा ही खराब हो जाता है. डार्क सर्कल (Dark Circles) जेनेटिक, ज्यादा स्क्रीन टाइम, खाने-पीने में लापरवाही, नींद पूरी न होने, शराब पीने, स्ट्रेस, थायरायड और स्किन की देखभाल में लापरवाही करने की वजह से हो सकते हैं. हर उम्र में इनका असर देखने को मिल सकता है. इनसे छुटकारा पाने के लिए किसी महंगे कॉस्मेटिक्स की जरूरत नहीं है. कुछ घरेलू उपाय और किचन में मौजूद चीजें ही कमाल का असर दिखा सकती हैं. यहां जानिए डार्क सर्कस को रोकने के कुछ घरेलू उपाय...
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआलू का रस लगाएं :आलू का रस निकालकर रूई से आंखों के चारों तरफ लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद सादे पानी से इसे धोएं. नियमित तौर पर ऐसा करने से फायदा मिल सकता है.
बादाम का तेल: आंखों के आसपास बादाम का तेल लगाकर हल्के हाथों से करीब 1 मिनट तक मसाज करें और 15 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद कॉटन को पानी में डुबोकर उसे साफ करें. हर दिन ऐसा करने से डार्क सर्कल कम होते हैं और झुर्रियों से छुटकारा मिल सकता है.
दूध से दूर होगा डार्क सर्कल: ठंडा दूध लेकर उसे कॉटन से झुर्रियों वाली जगह लगाएं. इससे स्किन साफ होगी और काले घेरे, झुर्रियां कम करने में मदद मिलेगी.
पुदीने की पत्तियों का पेस्ट: पुदीने की पत्तियों का बेस्ट बनाकर उसमें नींबू का रस मिला लें और 10 मिनट तक आंखों के नीचें लगाएं. इसके बाद साफ पानी से इसे धो लें. रेगुलर तौर पर ऐसा करने से काले घेरों को कम करने में मदद मिल सकती है.
खीरे और टमाटर से कम होंगे डार्क सर्कल्स :खीरे का रस रोजाना आंखों के आसपास लगाएं और 15 मिनट तक छोड़ दें. इसके बाद सादे पानी से इसे धोएं, फायदा मिलेगा. इसके अलावा खीरे के स्लाइस को पलकों पर रख सकते हैं. खीरे के रस में नींबू का रस मिलाकर भी इस्तेमाल करना फायदेमंद होता है. टमाटर का पल्प भी नियमित तौर पर लगाने से आंखों को काफी राहत मिलती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -