Smelly Feet: मोजे उतारने के बाद पैरों से आती है गंध? इन उपायों से करें पैरों की बदबू दूर
लंबे समय तक पैरों में जूते पहनने की वजह से मोजे से काफी गंद आने लगती है. इस स्थिति में आप पैरों की बदबू को दूर करने के लिए घरेलू उपायों का सहारा ले सकते हैं. आइए जानते हैं पैरों की बदबू दूर करने के कुछ असरदार घरेलू उपायों के बारे में- (Photo - Freepik)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमोजे से गंध आने पर नियमित रूप से अपने पैरों को चाय पत्ती के पानी से धोएं. इससे दुर्गंध दूर होगी. (Photo - Freepik)
चाय का पानी पैरों की गंध को दूर कर सकता है. (Photo - Freepik)
बाहर से आने के बाद मोजे के तुरंत धोएं. साथ ही पैरों की अच्छे से सफाई करें. (Photo - Freepik)
मोजे उतारने के बाद पैरों को कुछ समय के लिए गर्म पानी में डालें. (Photo - Freepik)
नमक के पानी से पैरों को धोएं. इससे गंध दूर रहेगी. (Photo - Freepik)
पैरों और मोजे की गंध को दूर करने के लिए सेब के सिरके का इस्तेमाल करें. इससे पैरों की गंध दूर होगी. (Photo - Freepik)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -