एक्सप्लोरर
Sonam Kapoor winter style: सोनम कपूर का लेटेस्ट विंटर स्टाइल लुक, आप भी कर सकती हैं एक्ट्रेस के स्टाइल को कॉपी
Sonam Kapoor winter style: सर्दी हो या गर्मी अगर स्टाइलिश दिखने की बात हो तो सबसे पहले एक्ट्रेस सोनम कपूर का नाम ही आता है. अभिनेत्री ने बार-बार अपने लुक्स से सबको प्रभावित किया है.
![Sonam Kapoor winter style: सर्दी हो या गर्मी अगर स्टाइलिश दिखने की बात हो तो सबसे पहले एक्ट्रेस सोनम कपूर का नाम ही आता है. अभिनेत्री ने बार-बार अपने लुक्स से सबको प्रभावित किया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/07/12cdc3515d618fcdbb8817a233ff91711673078094483618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सोनम कपूर विंटर फैशन गोल्स
1/8
![बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर हमेशा अपने लुक से चर्चा में आ जाती हैं. हाल ही में सर्दियों के स्टाइलिश आउटफिट में अभिनेत्री ने अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. सोनम इन फोटोज में फैशनेबल और खूबसूरत नजर आ रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/07/767639276f2ebdda33b6ead5e9429eedbeb40.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर हमेशा अपने लुक से चर्चा में आ जाती हैं. हाल ही में सर्दियों के स्टाइलिश आउटफिट में अभिनेत्री ने अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. सोनम इन फोटोज में फैशनेबल और खूबसूरत नजर आ रही हैं.
2/8
![अभिनेत्री ने हाल ही में विंटर स्टाइल लुक की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा की हैं, इन तस्वीरों को देखकर आप भी एक्ट्रेस के स्टाइल को रीक्रिएट कर सकती हैं. सर्दियों में ऑफिस में जाना हो या किसी पार्टी में इस तरह के आउटफिट आपके लिए एकदम परफेक्ट हो सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/07/dd701837a984bd2512c8e3ecebd2f509a82bd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अभिनेत्री ने हाल ही में विंटर स्टाइल लुक की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा की हैं, इन तस्वीरों को देखकर आप भी एक्ट्रेस के स्टाइल को रीक्रिएट कर सकती हैं. सर्दियों में ऑफिस में जाना हो या किसी पार्टी में इस तरह के आउटफिट आपके लिए एकदम परफेक्ट हो सकते हैं.
3/8
![ट्रेंच कोट और नी लेंथ बूट्स का सीजन चल रहा है और इस विंटर सीजन में हमें फैशन को लेकर सोनम कपूर से बेहतर और कोई इंस्पायर नहीं कर सकता. फैशन आइकॉन सोनम कपूर ने हमें बहुत सारे ऐसे विंटर फिट्स दिए हैं जिसे पहनकर आप स्टाइलिश दिख सकती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/07/83953ace55fe5297a29d16c829a9b77ab700c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ट्रेंच कोट और नी लेंथ बूट्स का सीजन चल रहा है और इस विंटर सीजन में हमें फैशन को लेकर सोनम कपूर से बेहतर और कोई इंस्पायर नहीं कर सकता. फैशन आइकॉन सोनम कपूर ने हमें बहुत सारे ऐसे विंटर फिट्स दिए हैं जिसे पहनकर आप स्टाइलिश दिख सकती हैं.
4/8
![सोनम कपूर इस विंटर लुक में स्टाइलिश होने के साथ साथ खूबसूरत भी लग रही हैं. ये थ्री पीस लेयर कोट एकदम क्लासी लगा रहा है.आप भी इस तरह से स्टाइल कर सकती है. इस लुक के लिए सोनम ने ब्राउन कलर का प्लेड को-ऑर्ड सेट पहना था जिसमें ब्लेजर और स्ट्रेट कट पैंट थी. उन्होनें ब्लेज़र को एक साधारण काली शर्ट के साथ पहनकर कूल लुक दिया हुआ है. उन्होंने अपने लुक को ट्रेंडी ब्लैक बूट्स कंप्लीट किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/07/1db5e4061bfea4770b3518491702553c70a68.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सोनम कपूर इस विंटर लुक में स्टाइलिश होने के साथ साथ खूबसूरत भी लग रही हैं. ये थ्री पीस लेयर कोट एकदम क्लासी लगा रहा है.आप भी इस तरह से स्टाइल कर सकती है. इस लुक के लिए सोनम ने ब्राउन कलर का प्लेड को-ऑर्ड सेट पहना था जिसमें ब्लेजर और स्ट्रेट कट पैंट थी. उन्होनें ब्लेज़र को एक साधारण काली शर्ट के साथ पहनकर कूल लुक दिया हुआ है. उन्होंने अपने लुक को ट्रेंडी ब्लैक बूट्स कंप्लीट किया.
5/8
![ओवरसाइज कोट को कैसे स्टाइलिश तरीके से करना है ये कोई सोनम से सीखे. ब्लैक बूट्स उनके लुक को जबरदस्त स्टाइलिश बना रहा है. सोनम कपूर को बॉलीवुड की फैशानिस्टा कहा जाता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/07/f46430613839a25d970d7b1a1e642e38dc0fb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ओवरसाइज कोट को कैसे स्टाइलिश तरीके से करना है ये कोई सोनम से सीखे. ब्लैक बूट्स उनके लुक को जबरदस्त स्टाइलिश बना रहा है. सोनम कपूर को बॉलीवुड की फैशानिस्टा कहा जाता है.
6/8
![अक्सर एक्ट्रेस अपनी खूबसूरती और स्टाइलिश लुक से इंप्रेस करती आई हैं. विंटर लुक में भी उनका कोई जवाब नहीं है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/07/e69e3258084c1b13a9bb3b6a7aea5b67236fe.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अक्सर एक्ट्रेस अपनी खूबसूरती और स्टाइलिश लुक से इंप्रेस करती आई हैं. विंटर लुक में भी उनका कोई जवाब नहीं है.
7/8
![सोनम कपूर के लुक्स विंटर स्टाइल के लिए सदाबहार है. एक्ट्रेस ने इन तस्वीरों में स्काई ब्लू कलर का गाउन डाला हुआ है, जो सर्दियों में ठंड से बचने के लिए और हॉट दिखने के लिए एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/07/dd40bff0ff21bdf263f51c45af1952389143f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सोनम कपूर के लुक्स विंटर स्टाइल के लिए सदाबहार है. एक्ट्रेस ने इन तस्वीरों में स्काई ब्लू कलर का गाउन डाला हुआ है, जो सर्दियों में ठंड से बचने के लिए और हॉट दिखने के लिए एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है.
8/8
![विंटर के लिए इस तरह का लुक एकदम परफेक्ट है. आप भी इस सर्दी किसी पार्टी में जाना हो या डेट पर इस तरह का आउटफिट करेंगी तो काफी खूबसूरत दिखाई देंगी. अभिनेत्री सोनम कपूर के इन विंटर लुक से आप इंस्पिरेशन ले सकती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/07/928f41e221095da18e34b7cbe86f107fb39af.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
विंटर के लिए इस तरह का लुक एकदम परफेक्ट है. आप भी इस सर्दी किसी पार्टी में जाना हो या डेट पर इस तरह का आउटफिट करेंगी तो काफी खूबसूरत दिखाई देंगी. अभिनेत्री सोनम कपूर के इन विंटर लुक से आप इंस्पिरेशन ले सकती हैं.
Published at : 07 Jan 2023 02:02 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion