एक्सप्लोरर
पीरियड्स के जिद्दी दाग कपड़े से हटाना होता है मुश्किल...इन क्लीनिंग हैक्स को अपनाएं
पीरियड्स के दौरान कपड़े पर दाग लगना आम बात है लेकिन इस दाग को हटाना बहुत ही मुश्किल काम होता है, लेकिन आप ये अमेजिंग हैक्स अपना कर इस दाग को आसानी से दूर कर सकती हैं.
![पीरियड्स के दौरान कपड़े पर दाग लगना आम बात है लेकिन इस दाग को हटाना बहुत ही मुश्किल काम होता है, लेकिन आप ये अमेजिंग हैक्स अपना कर इस दाग को आसानी से दूर कर सकती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/18/42490b6afe0598e25cca06472e5446d91676659689514603_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पीरियड्स के दाग हटाने के टिप्स
1/6
![एस्पिरिन से आप दाग हटा सकती हैं.इसकी गोलियों को पानी में भिगोकर पीरियड्स ब्लड के दाग पर लगाएं, करीब 20 मिनट तक इसे लगा रहने दें. फिर कपड़े को रगड़ कर साफ़ कर दें.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
एस्पिरिन से आप दाग हटा सकती हैं.इसकी गोलियों को पानी में भिगोकर पीरियड्स ब्लड के दाग पर लगाएं, करीब 20 मिनट तक इसे लगा रहने दें. फिर कपड़े को रगड़ कर साफ़ कर दें.
2/6
![सिरका भी दाग हटाने में बहुत मददगार साबित हो सकता है. सिरके को दाग वाली जगह पर लगाएं, और उसे आधे घंटे के लिए पानी में भिगोकर रख दें. कुछ देर के बाद कपड़े को रगड़ कर साफ़.कर लें](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
सिरका भी दाग हटाने में बहुत मददगार साबित हो सकता है. सिरके को दाग वाली जगह पर लगाएं, और उसे आधे घंटे के लिए पानी में भिगोकर रख दें. कुछ देर के बाद कपड़े को रगड़ कर साफ़.कर लें
3/6
![आपके पास कॉन्टैक्ट लेंस सॉल्यूशन है तो भी आप इससे दाग हटाने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं, इसके लिए दाग वाले हिस्से पर इसे लगाने के बाद ठंडे पानी में भिगो दें.इससे भी दाग आसानी से हट जाएगा.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
आपके पास कॉन्टैक्ट लेंस सॉल्यूशन है तो भी आप इससे दाग हटाने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं, इसके लिए दाग वाले हिस्से पर इसे लगाने के बाद ठंडे पानी में भिगो दें.इससे भी दाग आसानी से हट जाएगा.
4/6
![वही दाग धब्बों को हटाने के लिए नींबू बेहद असरदार होता है इसमें मौजूद तत्व खून के दाग को हटाने में मदद करेंगे.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
वही दाग धब्बों को हटाने के लिए नींबू बेहद असरदार होता है इसमें मौजूद तत्व खून के दाग को हटाने में मदद करेंगे.
5/6
![पीरियड्स के जिद्दी दाग हटाने के लिए आप बेकिंग सोडा को ब्लड के दाग पर 30 मिनट लगा रहने दें, इससे भी दाग धब्बे आसानी से हट सकते हैं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
पीरियड्स के जिद्दी दाग हटाने के लिए आप बेकिंग सोडा को ब्लड के दाग पर 30 मिनट लगा रहने दें, इससे भी दाग धब्बे आसानी से हट सकते हैं.
6/6
![अक्सर दाग लगने पर महिलाएं कपड़े को गर्म पानी में भिगो देती हैं, ऐसा माना जाता है कि गर्म पानी से जिद्दी दाग जल्दी निकल जाते हैं, हालांकि ये दूसरे दाग निकालने के लिए कारगर हो सकते हैं लेकिन अगर आपको ब्लड के दाग को निकालना है तो कपड़े को तुरंत ठंडे पानी में डाल दें.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
अक्सर दाग लगने पर महिलाएं कपड़े को गर्म पानी में भिगो देती हैं, ऐसा माना जाता है कि गर्म पानी से जिद्दी दाग जल्दी निकल जाते हैं, हालांकि ये दूसरे दाग निकालने के लिए कारगर हो सकते हैं लेकिन अगर आपको ब्लड के दाग को निकालना है तो कपड़े को तुरंत ठंडे पानी में डाल दें.
Published at : 18 Feb 2023 11:30 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
क्रिकेट
इंडिया
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)