Switch Board Cleaning Tips: डर्टी स्विच बोर्ड को साफ करने से लगता है डर, इन उपायों को एक बार जरूर अपनाएं
सभी त्योहार एक साथ एक ही महीने में आने वाले हैं. दशहरा दिवाली और छठ पूजा. जिसे लेकर खुशनुमा माहौल तो बनेगा पर सबसे बड़ी टेंशन होती है कि घर की सफाई कैसे करें. इसमें सबसे जरूरी होता है घर के सभी स्विच बोर्ड की सफाई करना. जो सबसे आफत का काम लगता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिनकी मदद से आप किसी भी प्रकार की जिद्दी दाग वाले स्विच बोर्ड की बड़े ही आसानी से सफाई कर सकते हैं. आइए जानें कैसे.
करंट से बचने के लिए करें पॉवर कट: सबसे पहले तो स्विच बोर्ड को साफ करते वक्त हमें यह डर सताता है कि कहीं हमें करंट ना लग जाए. आप घबराए नहीं इसके लिए आप सबसे पहले मेन पॉवर से ही लाइन को काट दें.
उसके बाद ही इसकी सफाई करें. हां, इसकी जानकारी पहले से ही सभी को दें दे ताकि कोई और अनजाने पॉवर को ऑन ना कर दें.
बोरेक्स पाउडर का करें इस्तेमाल: इस पाउडर को आप हार्डवेयर के दुकान से खरीद सकते हैं. एक कटोरी में 3 चम्मच इस पाउडर को लें. अब इसमें कुछ नींबू के रस और पानी को मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें.
पेस्ट का ऐसे करें उपयोग: इस पेस्ट को स्विच बोर्ड पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें. फिर इसे ब्रश की मदद से साफ करें. फिर इसे एक कपड़े से पोंछ लें.
बोरेक्स पाउडर और सिरका का भी कर सकते हैं इस्तेमाल: इसके लिए आप एक कटोरी में बोरेक्स पाउडर और सिरका को मिला कर एक पेस्ट तैयार कर लें. अब इस पेस्ट को स्विच बोर्ड पर लगाकर छोड़ दें.
अब स्विच बोर्ड को ब्रश की मदद से साफ कर कपड़े से पोंछ दें. इससे भी स्विच बोर्ड एक दम साफ हो जाएगा. ध्यान रखें कि स्विच बोर्ड की सफाई के आधे घंटे बाद बिजली का पॉवर ऑन करें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -