Pancreatic Cancer: शरीर में इन लक्षणों को देखते ही हो जाएं सावधान, पैंक्रियाज कैंसर का हो सकता है इशारा
पैंक्रियाज पेट का एक महत्वपूर्ण अंग होता है. यह छोटी आंत के पास एक लंबी ग्लैंड होती है. यह पाचन और ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मददगार होता है. ऐसे में पैंक्रियाज को सुरक्षित रखना बहुत ही जरूरी है. पेट और इसके आसपास किसी भी तरह के लक्षण दिखे, तो यह कैंसर की निशानी हो सकती है. आइए जानते हैं शरीर में दिखने वाले कुछ लक्षण, जो पैंक्रियाज कैंसर की ओर कर सकता है इशारा- (Photo - Freepik)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगर आपको लगातार पेट में दर्द की परेशानी बनी रहती है, तो यह पैंक्रियाज में किसी भी तरह की परेशानी होने की संभावना रहती है. पैंक्रियाज कैंसर की वजह से भी पेट में दर्द हो सकता है. (Photo - Freepik)
लगातार पीठ में दर्द पैंक्रियाटिस कैंसर का संकेत हो सकता है. यह परेशानी समय के साथ-साथ लगातार बढ़ती रहती है. (Photo - Freepik)
मतली और उल्टी भी पैंक्रियाज में कैंसर की ओर इशारा कर सकता है. अगर आपको लगातार बिना वजह मतली और उल्टी जैसा महसूस हो रहा है, तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें. (Photo - Freepik)
बिना किसी बात के हमेशा बुखार रहना पैंक्रियाटाइटिस की ओर इशारा कर सकता है. साथ ही यह शरीर में जलन, सूजन और ब्लड वेलेल्स में जमाव का कारण बनता है. (Photo - Freepik)
आंखों और स्किन पर पीलापन और यूरिन का रंग डार्क होना भी पैंक्रियाज में गंभीर परेशानी की ओर इशारा कर सकता है. (Photo - Pixabay)
स्किन में चिपचिपाहट और शरीर का तापमान कम होना भी पैंक्रियाटाइटिस की ओर इशारा कर सकता है. (Photo - Freepik)
हाई ब्लड प्रेशर पैंक्रियाटाइटिस की ओर इशारा कर सकता है. इसलिए हाई ब्लड प्रेशर को भी नजरअंदाज न करें. (Photo - Freepik)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -