बच्चों को बचपन से ही सिखाएं इन बातों को, बड़े होकर बनेंगे जिम्मेदार
बचपन में सीखाई गई आदतें और मूल्य आगे चलकर उनके व्यक्तित्व का आधार बनते हैं. इसलिए बचपन से ही हमें बच्चों को सही राह दिखानी चाहिए और उनमें अच्छी आदतें डालनी चाहिए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appस्वच्छता एक बहुत ही जरूरी चीज है. हमें अपने बच्चों को छोटी उम्र से ही स्वच्छता की आदत डालनी चाहिए. जब बच्चे नियमित रूप से हाथ धोएंगे, नहाएंगे और दांत साफ करेंगे तो उन्हें कई बीमारियां नहीं होंगी. गंदगी से बच्चों को खतरनाक बीमारियां हो सकती हैं.
बच्चों को समय की कीमत पता होनी बहुत जरूरी है. हमें अपने बच्चों को छोटी उम्र से ही समय प्रबंधन सिखाना चाहिए. उन्हें यह समझना चाहिए कि समय का सदुपयोग कैसे करना है. बच्चों के लिए पढ़ाई, खेल और आराम करने का समय अलग-अलग होना चाहिए.
बच्चों के लिए सही और स्वस्थ आहार बहुत जरूरी है. हमें बच्चों को छोटी उम्र से ही संतुलित भोजन करने की आदत डालनी चाहिए. फास्ट फूड खाने से बच्चों का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है.
बच्चों को सकारात्मक सोच सिखाना बहुत जरूरी है. उन्हें हमेशा मुस्कुराते और खुश रहने के लिए कहना चाहिए. बच्चों को यह बताना चाहिए कि वे खुद पर भरोसा रखें और अपनी क्षमता पर विश्वास करें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -