छोटे बच्चों की स्किन काफी सेंसिटिव होती है, जानें सर्दियों में कैसे रखें ख्याल
बच्चों की नाजुक त्वचा को सर्दियों में खासकर ध्यान देने की जरूरत होती है. क्योंकि कड़ाके की सर्दी और ठंडी हवाएं बच्चों की नाजुक त्वचा को रूखी और रफ बना देती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबच्चों की स्किन की देखभाल के लिए मॉइश्चराइज़िंग क्रीम का प्रयोग बहुत फायदेमंद होता है.क्रीम में डाइमेथिकोन, सिरामाइड्स, ग्लिसरीन जैसे तत्व होने चाहिए जो त्वचा को नरम और मुलायम बनाए रखते हैं. विटामिन E से भरपूर क्रीम बच्चों की स्किन के लिए लाभदायक होती है.
क्रीम में pH बैलेंस होना ज़रूरी है ताकि वह स्किन को और अधिक सूखने से बचाए. हल्के हाथों से बच्चों के चेहरे और शरीर पर इस क्रीम को लगाएं और मलें.
नारियल तेल बच्चों की त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है. बच्चे को नहलाने के बाद नारियल तेल लगाएं. यह नमी को बनाए रखता है.
हीट रैश होने पर हलके और मुलायम ऊनी कपड़े पहनाना ही सही रहता है. ऊनी कपड़ों के सीधे स्किन से संपर्क में आने से रैशेज और खुजली हो सकती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -