रोजाना कॉम्पैक्ट पाउडर इस्तेमाल करने से होते हैं ये नुकसान
कॉम्पैक्ट पाउडर और टैल्कम पाउडर जैसे कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स त्वचा के लिए बहुत हानिकारक होते हैं. ये पाउडर बहुत ही बारीक पिसे होते हैं और त्वचा के रोम छिद्रों में घुसकर उन्हें बंद कर देते हैं. ऐसा होने से त्वचा में ऑक्सीजन की कमी हो जाती है और त्वचा के हेल्दी सेल्स नष्ट होने लगते हैं. यही वजह है कि लंबे समय तक इन पाउडर का इस्तेमाल करने वालों की त्वचा जल्दी बूढ़ी और झुर्रियों से भरी होने लगती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकुछ टैल्कम पाउडर्स में एस्बेस्टस और स्पास्टिस जैसे खतरनाक पदार्थ भी होते हैं. इनसे फेफड़ों के कैंसर जैसी जानलेवा बीमारियां हो सकती हैं.ये दोनों ही कैंसरकारी पदार्थ माने जाते हैं.
खासकर एस्बेस्टस फेफड़ों और गुर्दे के कैंसर का मुख्य कारण माना जाता है. ऐसे में टैल्कम पाउडर का इस्तेमाल बिल्कुल सावधानीपूर्वक करना चाहिए.
टैल्कम पाउडर खरीदते समय इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि उसमें एस्बेस्टस जैसे हानिकारक तत्व शामिल ना हों. इससे हम खतरनाक बीमारियों से बच सकते हैं.
कॉम्पैक्ट पाउडर अत्यधिक मात्रा में इस्तेमाल करने से स्किन इरिटेशन, रैशेज़ और एलर्जी जैसी समस्याएं हो सकती हैं. कुछ लोगों की स्किन सेंसिटिव होती है और कॉम्पैक्ट पाउडर के केमिकल्स को बर्दाश्त नहीं कर पाती. ऐसे में इसका उपयोग बंद कर देना चाहिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -