खतरनाक केमिकल्स से बनते हैं ये ब्यूटी प्रोडक्ट्स, हो सकता है जानलेवा
यदि हम लंबे समय तक ऐसे कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते रहें, तो इनके कारण हमारे हार्मोनल सिस्टम में गड़बड़ी आ सकती है. इसके अलावा, इन कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स के लंबे समय तक उपयोग से कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है.image 1
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appखासकर त्वचा कैंसर का खतरा बहुत अधिक हो जाता है. इसलिए हमें चाहिए कि हम कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल सावधानीपूर्वक और सीमित मात्रा में ही करें. बेहतर होगा कि हम प्राकृतिक तरीकों से अपनी सुंदरता बढ़ाने का ज्यादा प्रयास करें..
कॉम्पैक्ट पाउडर और टैल्कम पाउडर्स में एस्बेस्टस और स्पास्टिस जैसे खतरनाक पदार्थ भी होते हैं. इनसे फेफड़ों के कैंसर जैसी जानलेवा बीमारियां हो सकती हैं.
नेल पॉलिश और नेल पेंट रिमूवर में टोल्यून, फॉर्मल्डिहाइड, असीटोन जैसे रसायन पाए जाते हैं जो बहुत ही विषैले होते हैं. कुछ अध्ययनों के अनुसार, ये केमिकल हमारी त्वचा में सोख लिए जाते हैं और हमारे हार्मोन्स, शुगर लेवल, थायरॉयड ग्रंथि को प्रभावित कर सकते हैं.
हेयर रिमूवल क्रीम्स में मौजूद थायोग्लाइकॉलिक एसिड बालों को जलाकर उन्हें हटाता है, जिससे त्वचा पर दाग पड़ सकते हैं. साथ ही ये एसिड हमारे बालों, नाखूनों और त्वचा की रक्षा करने वाले प्रोटीन को भी नष्ट कर देते हैं.
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के अनुसार, जो लोग अपने बालों में परमानेंट हेयर डाई लगवाते हैं, उनमें विभिन्न प्रकार के कैंसर होने का खतरा अन्य लोगों की तुलना में काफी ज्यादा होता है
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -