किस वक्त खाना खाने पर हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा होता है जानें?
हाल ही में हुई एक रिसर्च के मुताबिक, गलत समय पर खाना खाने से हार्ट अटैक का खतरा बढ़ सकता है. आइए जानते कैसे गलत समय पर खाना खाने से हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक्सपर्ट्स का कहना है कि जब हम देर रात को खाना खाते हैं, तो हमारे शरीर की घड़ी (बायोलॉजिकल क्लॉक) प्रभावित होती है. इससे हमारे पाचन तंत्र पर असर पड़ता है और हमारे दिल पर भी जोर पड़ता है.
खासतौर पर, जब हम सोने से ठीक पहले भोजन करते हैं, तो हमारा शरीर खाने को ठीक से पचा नहीं पाता, जिससे हमारे खून में शुगर का स्तर बढ़ सकता है. यह स्थिति हमारे दिल पर बुरा असर डाल सकती है.
एक्सपर्ट्स की सलाह है कि हमें अपने खाने के समय का ध्यान रखना चाहिए. वे कहते हैं कि हमें देर रात के भोजन से बचना चाहिए और खाना सोने से कम से कम तीन घंटे पहले खा लेना चाहिए.इससे हमारा शरीर खाने को अच्छे से पचा पाएगा और हमारा दिल भी स्वस्थ रहेगा.
यह भी महत्वपूर्ण है कि हम अपनी डाइट में स्वस्थ खाने की आदतें शामिल करें. ताजे फल और सब्जियां, पूरे अनाज और लीन प्रोटीन जैसे स्वस्थ विकल्पों का चुनाव करके, हम न केवल अपने दिल को स्वस्थ रख सकते हैं, बल्कि एक स्वस्थ लाइफस्टाइल की ओर भी कदम बढ़ा सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -