Working Women : प्रेग्नेंसी में वर्किंग वुमेन के इन बातों का रखना चाहिए ध्यान
प्रेग्नेंसी में महिलाओं को अपना खास ध्यान रखने की आवश्यकता होती है. खासतौर पर अगर आप घर से बाहर काम करने के लिए जाती हैं, तो कुछ जरूर बातों का ध्यान जरूर रखें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगर आप प्रेग्नेंट हैं, तो इस अवस्था में नाइट शिफ्ट करने से बचें. दरअसल, इस अवस्था में महिलाओं को भरपूर रूप से नींद की जरूरत होती है. ऐसे में अगर आप सही से नींद नहीं लेते हैं, तो आपको समस्या हो सकती है.
प्रेग्नेंसी में महिलाओं को अपनी डाइट पर विशेष ध्यान की आवश्यकता होती है. अगर आप ऑफिस जाते हैं, तो इस दौरान अपने टिफिन में सलाद, ड्राई फ्रूट्स, बिस्किट्स जैसी छोटी-छोटी चीजें रखें. ताकि भूख लगने पर आप इसका सेवन आसानी से कर सकें.
अगर आप प्रेग्नेंटे हैं, तो लगातार एक ही जगह पर बैठकर काम करने से बचें. काम के दौरान बीच-बीच में उठते रहें.
प्रेग्नेंसी में कभी भी हाई हील पहनकर ऑफिस न जाएं. इससे गिरने का डर रहता है. साथ ही महिलाओं को अन्य तरह की परेशानी होने का खतरा काफी ज्यादा रहता है.
प्रेग्नेंसी के दौरान ऑफिस में काम करते वक्त अपने पैरों के नीचे सपोर्ट करने वाली चीजें रखें. ताकि आप पैर को आसानी से रखकर काम कर सकें.
काम के दौरान बीच-बीच में पानी पिएं. प्रेग्नेंसी में शरीर को हाइड्रेट रखना बहुत ही जरूरी होता है. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो इससे आपके शरीर को कई तरह की परेशानी हो सकती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -