एक्सप्लोरर
Kitchen Hacks: ये टिप्स अपना ले नमकदानी में कभी नहीं सीलेगा नमक
अक्सर बदलते मौसम में नमक में सीलन लगने की समस्या हो जाती है,कितना भी कुछ कर लो इसमें नमी बनी रहती है लेकिन आप ये नुस्खा अपना कर इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. आइए जानते हैं उसके बारे में
![अक्सर बदलते मौसम में नमक में सीलन लगने की समस्या हो जाती है,कितना भी कुछ कर लो इसमें नमी बनी रहती है लेकिन आप ये नुस्खा अपना कर इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. आइए जानते हैं उसके बारे में](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/08/8642af1252894fe52410845ad325afc31678261165666603_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इन टिप्स से नमक सीलने से बचाएं
1/6
![नमक को कांच की डिब्बी में रखें इससे उसमें सिलन नहीं आएगी. डब्बे को एयर टाइट बंद करें. कांच की अपेक्षा प्लास्टिक में जल्दी नहीं आती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/08/c48b001628ba9d0653a40f261e565918b3d2f.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नमक को कांच की डिब्बी में रखें इससे उसमें सिलन नहीं आएगी. डब्बे को एयर टाइट बंद करें. कांच की अपेक्षा प्लास्टिक में जल्दी नहीं आती है.
2/6
![आप ब्लोटिंग पेपर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. जब भी आप बर्तन में नमक भरे तो पहले सतह पर ब्लोटिंग पेपर बिछा दीजिए. ये नमी सोखने का काम करेगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/08/97da4ebc4967e1653a97806c11137806fdc0e.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आप ब्लोटिंग पेपर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. जब भी आप बर्तन में नमक भरे तो पहले सतह पर ब्लोटिंग पेपर बिछा दीजिए. ये नमी सोखने का काम करेगा.
3/6
![नमकदानी को हमेशा पानी से दूर रखें. ऐसा करने से भी सीलन से बचा रहेगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/08/a7e4427d0f7eafb9c4f38c7329a60f95e6310.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नमकदानी को हमेशा पानी से दूर रखें. ऐसा करने से भी सीलन से बचा रहेगा.
4/6
![नमक हो या फिर कोई भी मसाला है, उसे डिब्बी में रख कर फ्रिज में रख सकते हैं.इससे भी सीलन नहीं आएगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/08/57afeef093ebc5c06c9c4bd11c7fdf0e9cb38.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नमक हो या फिर कोई भी मसाला है, उसे डिब्बी में रख कर फ्रिज में रख सकते हैं.इससे भी सीलन नहीं आएगी.
5/6
![चावल की छोटी सी पोटली भी आपके नमक को सिलने से बचा सकती है. जब भी आप बर्तन में नमक भरे तो सबसे पहले चावल की एक छोटी सी पोटली बनाकर उसमें डाल दें. चावल बर्तन में मौजूद नमी को सोख लेगा और सीलने से बचाएगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/08/0d45b248bd5f6842fb327e96b0bc08e65e255.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
चावल की छोटी सी पोटली भी आपके नमक को सिलने से बचा सकती है. जब भी आप बर्तन में नमक भरे तो सबसे पहले चावल की एक छोटी सी पोटली बनाकर उसमें डाल दें. चावल बर्तन में मौजूद नमी को सोख लेगा और सीलने से बचाएगा.
6/6
![आप जार में नमक के साथ लॉन्ग की कुछ कलियां कपड़े की पोटली में बांधकर डाल सकते हैं. इससे लॉन्ग नमी सोख लेगी और आपका नमक सुखा रहेगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/08/bec3c726eaea2c03b576a6f5aad0676123a31.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आप जार में नमक के साथ लॉन्ग की कुछ कलियां कपड़े की पोटली में बांधकर डाल सकते हैं. इससे लॉन्ग नमी सोख लेगी और आपका नमक सुखा रहेगा.
Published at : 08 Mar 2023 01:54 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)