2023 में सबसे ज्यादा घूमने के लिए साउथ इंडिया पहुंचे पर्यटक
गूगल सर्च के अनुसार इस साल साउथ इंडिया के कुछ पर्यटन स्थल खास लोकप्रिय रहा. ऐसा लगता है लोग अब भीड़ से दूर जाकर शांत और नई जगहें एक्सप्लोर करना चाहते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App2023 में साउथ इंडिया के कई राज्यों में पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिली. इनमें केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, पुद्दुचेरी और तेलंगाना प्रमुख रहे.
केरल का मुन्नार, वागामन और कोवलम जैसे हिल स्टेशन लोकप्रिय रहे.
तमिलनाडु का उदगमंडलम और कोडाईकनाल भी टॉप चॉइस रहा.
कर्नाटक का कोडागु और कोओर्ग तथा आंध्र प्रदेश का अराकु वैली और पुद्दुचेरी का ओरोविल भी पसंद किया गया.
इन सभी जगहों की अपनी खासियत है. कहीं सुंदर पहाड़ी इलाके हैं तो कहीं समुद्र तट. कुछ जगहें प्राकृतिक सौंदर्य से भरी हुई हैं तो कुछ में ऐतिहासिक दर्शनीय स्थल हैं. इसीलिए पर्यटक इन जगहों को बहुत पसंद करते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -