केरल के 5 खूबसूरत जगहें यकीनन ये आपको अपना दीवाना बना देंगी
अलेप्पी - केरल के सबसे खूबसूरत समुद्र तटों में से एक अलेप्पी को बिल्कुल स्वर्ग कहा जा सकता है. यहां की लहरों भरी रेत और नीले पानी वाला समुद्र तट किसी को भी आकर्षित करने के लिए काफी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवागामोन - केरल का वागामोन क्षेत्र अपने सुंदर चाय बागानों के लिए प्रसिद्ध है. यहां की हरियाली भरी पहाड़ियों पर जितनी दूर नजर जाए चाय के झुके हुए पौधे नजर आते हैं. पत्तियों से आने वाली खुशबू और ताजगी भरी हवा इन चाय बागानों में टहलने का अनुभव और भी यादगार बना देती है.
कोट्टयम - केरल के कोट्टयम शहर में बहुत से ऐतिहासिक स्थल हैं जो आपको अतीत की सैर पर ले जाते हैं. यहां कई पुराने चर्च और मंदिर हैं जो 100-200 साल पुराने हैं. इन इमारतों की वास्तुकला और नक्काशीदार दीवारें बहुत ही खूबसूरत हैं.
कोवलम - केरल में स्थित कोवलम अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है. यहां कई पहाड़ी झरने हैं जो दर्शकों को अपनी ओर खींच लेते हैं. ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों से गिरता पानी, हरे-भरे वृक्षों के बीच से बहती झीलें और हवा में मंडराता धुंधलका, ये सब मिलकर कोवलम को किसी स्वर्ग से कम नहीं बना देते.
मुन्नार - केरल में स्थित मुन्नार एक बड़ा वन्यजीव अभयारण्य है. यहां आप बाघ, हाथी, गैंडे जैसे कई जंगली जानवर देख सकते हैं. इसके अलावा यहां हरे-भरे वृक्षों की छाया में कई प्रकार के पक्षी और रेंगने वाले जीव भी मौजूद हैं. मुन्नार के जंगल में सैर करते हुए लगता है जैसे हम किसी और ही दुनिया में प्रवेश कर गए हों.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -