एक्सप्लोरर
(Source: ECI/ABP News)
विदेश में मनाएं अपना न्यू ईयर, नहीं होगी ज्यादा जेब ढीली; ये रही बजट फ्रेंडली देशों की लिस्ट
नए साल को सेलिब्रेट करने किसी दूसरे देश जाना चाहते हैं लेकिन बजट कम है तो टेंशन न लें,क्योंकि कई ऐसे देश हैं जो खूबसूरत होने के साथ ही काफी सस्ते हैं. इन देशों में रहना-खाना घूमना काफी अफोर्डेबल है.
![नए साल को सेलिब्रेट करने किसी दूसरे देश जाना चाहते हैं लेकिन बजट कम है तो टेंशन न लें,क्योंकि कई ऐसे देश हैं जो खूबसूरत होने के साथ ही काफी सस्ते हैं. इन देशों में रहना-खाना घूमना काफी अफोर्डेबल है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/12/20/46a381dc2d47ef0caad1efa597964d0d1734696054451506_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बिना देर किए चलिए जानते हैं 5 ऐसे बजट फ्रेंडली फॉरेन डेस्टिनेशंस, जहां सिर्फ 50 हजार से 1 लाख में नए साल की मस्ती और सेलिब्रेशन की ट्रिप पूरी कर सकते हैं.
1/5
![इंडोनेशिया (Indonesia) :इंडोनेशिया में खासतौर पर बाली न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन माना जाता है. टूरिस्ट्स बीचेज, टेंपल्स और वॉटरफॉल्स को खूब एंजॉय करते हैं. यहां कई बजट रिसॉर्ट्स और होमस्टे अवेलबल हैं. लोकल फूड्स भी काफी सस्ते में मिल जाते हैं, जो दुनियाभर में फेमस हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/12/20/5ce2324f1376eef462027abd67566b0a790fc.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इंडोनेशिया (Indonesia) :इंडोनेशिया में खासतौर पर बाली न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन माना जाता है. टूरिस्ट्स बीचेज, टेंपल्स और वॉटरफॉल्स को खूब एंजॉय करते हैं. यहां कई बजट रिसॉर्ट्स और होमस्टे अवेलबल हैं. लोकल फूड्स भी काफी सस्ते में मिल जाते हैं, जो दुनियाभर में फेमस हैं.
2/5
![थाईलैंड (Thailand) भारतीय टूरिस्ट्स की फेवरेट डेस्टिनेशन में थाईलैंड का बैंकॉक, फुकेट और पटाया जैसी जगहें आती हैं. इन जगहों पर जाकर आप अपने न्यू ईयर सेलिब्रेशन को मेमोरेबल बना सकते हैं. यहां के स्ट्रीट फूड, नाइट मार्केट्स और बीच पार्टीज ट्रिप के अट्रैक्शन बनाएंगे. थाईलैंड का वीजा ऑन अराइवल भारत के लोगों के लिए उपलब्ध है. यहां होटल्स और फूड्स काफी बजट फ्रैंडली हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/12/20/eda1f26057aaec89730cc92124993c0e93226.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
थाईलैंड (Thailand) भारतीय टूरिस्ट्स की फेवरेट डेस्टिनेशन में थाईलैंड का बैंकॉक, फुकेट और पटाया जैसी जगहें आती हैं. इन जगहों पर जाकर आप अपने न्यू ईयर सेलिब्रेशन को मेमोरेबल बना सकते हैं. यहां के स्ट्रीट फूड, नाइट मार्केट्स और बीच पार्टीज ट्रिप के अट्रैक्शन बनाएंगे. थाईलैंड का वीजा ऑन अराइवल भारत के लोगों के लिए उपलब्ध है. यहां होटल्स और फूड्स काफी बजट फ्रैंडली हैं.
3/5
![वियतनाम (Vietnam) अगर आपको हिस्ट्री, कल्चर और आर्ट्स अट्रैक्ट करता है तो नए साल पर आपको वियतनाम जरूर जाना चाहिए. यहां के हो ची मिन्ह सिटी, हनोई और हा लॉन्ग बे जैसी जगहें काफी दिलचस्प हैं. लोकल फूड्स और कम खर्च वाले ट्रांसपोर्ट सर्विसेज आपको कम बजट में ही पूरा ट्रिप करवा सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/12/20/f3c916b260f9675d9b1a4e1ecece99d766947.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वियतनाम (Vietnam) अगर आपको हिस्ट्री, कल्चर और आर्ट्स अट्रैक्ट करता है तो नए साल पर आपको वियतनाम जरूर जाना चाहिए. यहां के हो ची मिन्ह सिटी, हनोई और हा लॉन्ग बे जैसी जगहें काफी दिलचस्प हैं. लोकल फूड्स और कम खर्च वाले ट्रांसपोर्ट सर्विसेज आपको कम बजट में ही पूरा ट्रिप करवा सकते हैं.
4/5
![श्रीलंका (Sri Lanka): 'आइलैंड ऑफ जेम्स' नाम से फेमस श्रीलंका बेहद खूबसूरत है. भारत के इस पड़ोसी देश में न्यू ईयर सेलिब्रेट करना काफी सस्ता है. यहां के बीच, प्राचीन मंदिर और कई नेचुरल डेस्टिनेशंस आपके ट्रिप को यादगार बना सकते हैं. कोलंबो, कैंडी और गॉल जैसी सिटीज में एक-एक पल खास होता है. श्रीलंका का एला रॉक, सिगिरिया रॉक और याला नेशनल पार्क में घूमना काफी अच्छा एहसास दे सकता है. लोकल फूड्स, ट्रांसपोर्ट और होटल यहां काफी किफायती रेट्स पर मिल जाते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/12/20/f81fe18d4256f5d2092ef6092d3421a96dcc7.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
श्रीलंका (Sri Lanka): 'आइलैंड ऑफ जेम्स' नाम से फेमस श्रीलंका बेहद खूबसूरत है. भारत के इस पड़ोसी देश में न्यू ईयर सेलिब्रेट करना काफी सस्ता है. यहां के बीच, प्राचीन मंदिर और कई नेचुरल डेस्टिनेशंस आपके ट्रिप को यादगार बना सकते हैं. कोलंबो, कैंडी और गॉल जैसी सिटीज में एक-एक पल खास होता है. श्रीलंका का एला रॉक, सिगिरिया रॉक और याला नेशनल पार्क में घूमना काफी अच्छा एहसास दे सकता है. लोकल फूड्स, ट्रांसपोर्ट और होटल यहां काफी किफायती रेट्स पर मिल जाते हैं.
5/5
![भूटान (Bhutan) : लैंड ऑफ हैप्पीनेस यानी भूटान में न्यू ईयर सेलिब्रेट करने का प्लान बना सकते हैं. शांति और प्राकृतिक सुंदरता की गोद में बसा यह जगह काफी बजट फ्रैंडली है. भारत के लोगों के लिए यहां जाने के लिए वीजा की जरूरत नहीं होती है. जिससे यह और भी सस्ता हो जाता है. भूटान जाकर थिम्फू, पारो और पुनाखा जैसे स्पॉट्स को एक्सप्लोर कर नए साल को खूब एंजॉय कर सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/12/20/832268e08b90f91d8e058bbf0c874eb64c2e4.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
भूटान (Bhutan) : लैंड ऑफ हैप्पीनेस यानी भूटान में न्यू ईयर सेलिब्रेट करने का प्लान बना सकते हैं. शांति और प्राकृतिक सुंदरता की गोद में बसा यह जगह काफी बजट फ्रैंडली है. भारत के लोगों के लिए यहां जाने के लिए वीजा की जरूरत नहीं होती है. जिससे यह और भी सस्ता हो जाता है. भूटान जाकर थिम्फू, पारो और पुनाखा जैसे स्पॉट्स को एक्सप्लोर कर नए साल को खूब एंजॉय कर सकते हैं.
Published at : 20 Dec 2024 05:32 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![तहसीन मुनव्वर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/3df5f6b9316f4a37494706ae39b559a4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
तहसीन मुनव्वरवरिष्ठ पत्रकार
Opinion