मानसून का मजा हो जाएगा दुगना जब अपने फैमिली और फ्रेंड्स के साथ भारत की इन 6 जगह को करेंगे एक्सप्लोर

लोनावाला और खंडाला, महाराष्ट्र: सह्याद्रि पर्वत पर स्थित लोनावाला और खंडाला मुंबई और पुणे के पास फेमस हिल स्टेशन हैं. ये जगह मानसून के दौरान हरी भरी पहाड़ियों और झरनों के साथ और खूबसूरत लगती है. नेचुरल ब्यूटी और सुहावना मौसम इसे एक परफेक्ट मानसून प्लेस बनाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
शिलांग, मेघालय: मेघालय की राजधानी शिलांग में मानसून के दौरान खूब बारिश होती है, जिससे यहां पर हरी-भरी पहाड़ियां, झीलें और झरने देखने लायक होते हैं.

वैली ऑफ फ्लावर, उत्तराखंड: Valley of Flowers यूनेस्को में विश्व धरोहर है जहां अल्पाइन फूल पाए जाते हैं. यहां घूमने के लिए मानसून सबसे अच्छा समय है जब घाटी पूरी तरह खिल जाती है और रंगों की खूबसूरत छटा बिखेरती है.
अलेप्पी, केरल: बैकवाटर के लिए जाना जाने वाला अलेप्पी हाउसबोट क्रूज मानसून के लिए एक बेस्ट स्पॉट है. बारिश से यहां बैकवाटर पूरी तरह से भर जाता है और आसपास की हरियाली और भी अधिक हरी-भरी हो जाती है.
कूर्ग, कर्नाटक: कूर्ग, जिसे कोडागु के नाम से भी जाना जाता है, कर्नाटक का एक फेमस हिल स्टेशन है. मानसून के दौरान, यहां कोहरे से ढकी पहाड़ियां, उफनती नदियां और झरने बेहद मनमोहक लगते हैं. यह ट्रैकिंग और नेचर लवर लोगों के लिए एक शानदार जगह है.
उदयपुर, राजस्थान उदयपुर, जिसे झीलों का शहर कहा जाता है, अपने शानदार महलों, झिलमिलाती झीलों और हरे-भरे बगीचों के लिए जाना जाता है. जून-जुलाई में ये जगह गर्मी से राहत देती है और बारिश से ये शहर और रोमांटिक नजर आता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -