Agra Destinations: आगरा ट्रिप पर जाएं तो इन धार्मिक स्थलों को देखना न भूलें
अगर आप धार्मिक स्थलों पर घूमने के शौकीन हैं, तो आपको हर जगह कई ऐतिहासिक धार्मिक स्थल देखने को मिलेंगे. आज हम आपको आगरा के खूबसूरत धार्मिक स्थलों के बारे में बता रहे हैं. आइए, जानते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगुरु का ताल: ये गुरुद्वारा सिख समुदाय के लिए शहर के सबसे प्रतिष्ठित स्थानों में से एक है. अपनी खूबसूरत वास्तुकला के लिए जाना जाने जाना जाता है. साथ ही यहां जाकर आप इसके इतिहास को भी जान सकते हैं.
बागेश्वरनाथ मंदिर: आगरा के सबसे पॉश इलाकों में से एक में सेंट जॉन्स कॉलेज के पास स्थित, बागेश्वरनाथ मंदिर. लंबी घुमावदार बने इस मंदिर में शिव भक्ति दर्शन करने आते हैं.
जामा मस्जिद: आगरा की जामा मस्जिद को जामी मस्जिद या शुक्रवार मस्जिद के नाम से भी जाना जाता है. यह देश की सबसे बड़ी मस्जिदों में से एक है. नक्काशीदार लाल बलुआ पत्थर से बनीं इस मस्जिद को 1648 में मुगल सम्राट शाहजहां ने बनवाया था.
मोती मस्जिद: सफेद संगमरमर से बनी मोती मस्जिद देखने में किसी मोतियों से बनी इमारत जैसी लगती है यही कारएा है इसे इस नाम से जाना जाता है. इसे 1648 और 1654 के बीच सम्राट शाहजहां द्वारा दरबार के शाही सदस्यों के लिए निर्मित किया गया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -