Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अगर इन फेमस मॉन्यूमेंट्स पर उग जाएं पेड़-पौधे तो कैसे दिखेंगे? AI ने दिखाया नजारा
यह पेड़-पौधे से भरा हुआ कुतुब मीनार है. AI ने इसे बेहद सुंदर बना दिया है. बता दें कि गुलाम राजवंश के कुतुबुद्दीन ऐबक ने 1199 में मीनार की नींव रखी थी, लेकिन उनकी मृत्यु के बाद दामाद शम्सउद्दीन इतुतमिश ने 1211-36 तक तीन और मंजिलों को इस पर जोड़ दिया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appताज महल अपनी भव्य सुंदरता और शानदार इतिहास के लिए दुनिया भर के लोगों को आकर्षित करता रहा है. अगर ताज महल पर पेड़-पौधे उग जाएंगे तो इसका नजारा कुछ ऐसा नजर आएगा.
हवा महल गुलाबी रंग की बालकनियों और जालीदार खिड़कियों के लिए पॉपुलर है. अगर इसमें पेड़-पौधे उग जाएं तो हवा महल कुछ ऐसा दिखेगा.
AI निर्मित पेड़-पौधे से भरा हुआ यह स्मारक दिल्ली का हुमायूं का मकबरा है. अगर इसमें पेड़-पौधे उग जाएं तो यह इतना सुंदर लगेगा, इस बात का सबूत आप तस्वीर में ही देख सकते हैं. यह सन् 1572 में बनकर तैयार हुआ था. यह भारत का पहला गार्डन मकबरा माना जाता है.
गेटवे ऑफ इंडिया इतना सुंदर है कि दूर-दूर से लोग इसे देखने आते हैं. अगर इसमें पेड़-पौधे उग जाते हैं तो इसकी सुंदरता और भी ज्यादा हो जाएगी. गेटवे ऑफ इंडिया को मुंबई का ताजमहल माना जाता है. ये जमीन से 26 मीटर ऊंचाई पर है.
लोटस टेंपल में कमल की खिली हुई पंखुड़ियों के चारों ओर पानी के नौ तालाब है. यहां ना तो कोई मूर्ति है और ना ही यहां पूजा-पाठ होती है. अगर लोटस टेंपल में पेड़-पौधे उगे रहते तो ये इतना सुंदर दिखाई देता.
दिल्ली में स्थित इंडिया गेट दुनियाभर के पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र भी है. अगर ये इंडिया गेट पर पेड़-पौधे उग जाएंगे तो इसका नजारा कुछ ऐसा होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -