आप भी कर रहे हैं Lakshadweep जाने का प्लान? इन फेमस फूड का जरूर लीजिए स्वाद
यहां के सुंदर-सुंदर समुद्र तट पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र हैं. यहां आकर वाटर स्पोर्ट्स से लेकर कई रोमांचक एक्टिविटी को एंजॉय कर सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमोप्लाह डिशेज जैसे बिरयानी, पठिरी और मटन करी अपने अद्भुत स्वाद के साथ प्रभावित करती हैं, क्योंकि इन डिशों में मसाले और सुगंधित जड़ी-बूटियों से भरपूर होते हैं.
लक्षद्वीप में नारियल के दूध से बनी स्वादिष्ट और क्रीमी डिशों की लिस्ट है. इसमें शामिल हैं नारियल के दूध वाला चावल की खीर, नारियल के दूध वाली सब्जी स्टू, नारियल के दूध वाला आइसक्रीम और नारियल कस्टर्ड या नारियल आइसक्रीम जैसी मिठाइयाँ.
लक्षद्वीप, भारत में मस्सल पिकल नामक तीखा सीफूड एक स्थानीय विशेषता है. इसे स्वादिष्ट बनाने के लिए, मस्सल को मसाले, सिरका और तेल में मैरिनेट किया जाता है.
आप लक्षद्वीप में टूना करी का आनंद ले सकते हैं. इसमें तीखे भारतीय मसाले का उपयोग होता है. इस डिश में नारियल का दूध भी उपयोग होता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -