Summer Vacation: अरुणाचल प्रदेश जाने का बना रहे हैं प्लान? जाने से पहले जान लें बेस्ट जगहें
इस स्थान की सुंदरता और संस्कृति को देखकर पर्यटक न केवल अपने देश से बल्कि विदेशों से भी हर साल आते हैं. सर्दियों में यहां दिन और रात दोनों में तापमान शून्य के नीचे चला जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयहां का नज़ारा गर्मियों में बहुत उत्साहजनक और सुंदर होता है. अगर आप भी गर्मियों में यात्रा का प्लान बना रहे हैं, तो जानें कि अरुणाचल प्रदेश में कौन-कौन सी जगहें आपके लिए रोमांचक हो सकती हैं.
यह झील पर्यटकों की पहली पसंद है, दूर-दूर से पर्यटक यहां देखने आते हैं. साफ पानी और गहरे बादल आसमान में एक दृश्य है. यहां कई फिल्में भी शूट की गई हैं.
तवांग मोनास्ट्री भारत का सबसे बड़ा बौद्ध मोनास्ट्री है. यह मोनास्ट्री तवांग नगर के पास स्थित है, जो तवांग नदी के घाटी में स्थित है, और बौद्ध तीर्थयात्रियों के अलावा सभी वर्गों के लोगों का ध्यान आकर्षित करता है. बाम ला पास अरुणाचल प्रदेश और तिब्बत के ल्होखा विभाग के बीच स्थित है. यह 15200 फीट की ऊंचाई पर स्थित एक बहुत ही सुंदर स्थान है, जो तवांग शहर से 37 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
सेला पास पश्चिम कामेंग जिले और तवांग को जोड़ने वाला एकमात्र मार्ग है. यह तिब्बती बौद्ध धर्म में एक पवित्र तीर्थस्थल है. बौद्ध धर्मियों का मानना है कि यहां 101 पवित्र झीलें हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -