महाराष्ट्र घूमने का बना रहे हैं प्लान? तो पुणे की इन हसीन वादियों का लें मजा
कामशेत को महाराष्ट्र का पैराग्लाइडिंग हब कहा जाता है. यह पुणे से 48 किलोमीटर की दूरी पर है. यह लोनावला के बहुत करीब है. आप यहां प्राचीन पहाड़, किल्ले आदि देख सकते हैं. यहां आप कोंडेश्वर मंदिर, विदेश्वर मंदिर, कार्ला, भाजा गुहाएँ आदि भी देख सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवाई पुणे में कृष्णा नदी के करीब स्थित एक बहुत सुंदर पर्यटन स्थल है. इसे विराट नगरी भी कहा जाता है. यह पुणे से 85 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यहां आपको आंतरिक शांति और साकुन मिलेगा. हर तरफ हरियाली देखकर आपका मन खुश हो जाएगा.
खंडाला खुद एक अलग नाम है. जो कि सबसे प्रसिद्ध हिल स्टेशनों में से एक माना जाता है. यह पुणे से 69 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यहां एक दृश्य स्थल है जिसे 'टाइगर लीप' कहा जाता है.यहां से आप प्राकृतिक सौंदर्य को बहुत अच्छे से देख सकते हैं.
यह पुणे से 74 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यह स्थान महाराष्ट्र के सबसे प्राचीन महलों में से एक माना जाता है. यहां से बजा और कार्ला गुहाएं बहुत करीब हैं. आप यहां किले को देखते हुए ट्रेकिंग का आनंद ले सकते हैं.
मुंबई से सिर्फ 95 किलोमीटर की दूरी पर एक और बहुत ही सुंदर हिल स्टेशन है, जिसका नाम लोनावाला है. चाहे आप परिवार के साथ घूमना जाए या दोस्तों के साथ यहां मजा आएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -