Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बैंगलोर के एकदम पास है ये हिल स्टेशन, जगह देख खुला का खुला रह जाएगा मुंह
स्कंदगिरि हिल स्टेशन लोगों का खास पसंदीदा हिल स्टेशन है. ट्रेकर्स के लिए ये फेमस है. यह बैंगलोर से 62 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. स्कंदगिरि पहाड़ियों को देखने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से फरवरी तक होता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमेलागिरि पूरे साल पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है. यहां होगेनक्कल झरना देखें, ये दुनिया के सबसे पुराने झरनों में से हैं.
शिवगंगा पहाड़ी भी एक फेमस जगह है. शिवगंगा चोटी तक जाने के रास्ते में कई पानी के स्थान हैं और वहां के लोगों का मानना है कि यह पानी पवित्र नदी गंगा का है.
अंतरगंगे इस जगह पर चट्टानों से बनी कुछ आकर्षक गुफाएं हैं और एडवेंचर एक्टिविटी करने वालों के लिए ये एक आदर्श जगह है. यहां ट्रैकिंग, रॉक क्लाइम्बिंग और गुफाओं में जा सकते हैं.
नंदी हिल्स बैंगलोर के पास का सबसे प्रसिद्ध हिल स्टेशन में से एक है. लोग यहां वीकेंड पर सुंदर सूर्योदय और मौसम के कारण आने के लिए पसंद करते हैं. यहां जाने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से जून तक है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -