Travel Tips: कश्मीर के लिए IRCTC लाया स्पेशल पैकेज, चुटकियों में बुकिंग करके कर दें 'गर्मी की छुट्टी'
गर्मी को मात देने के मकसद से आईआरसीटीसी ने 5 रात और 6 दिन का कश्मीर स्पेशल पैकेज जारी किया है. इसके लिए आईआरसीटीसी ने खास टैगलाइन भी जारी की है, जिसमें लिखा है कि धरती पर अगर कहीं स्वर्ग है तो वह कश्मीर में है. बता दें कि आईआरसीटीसी ने फिक्स्ड टूर प्लान किया है, जिसमें टूरिस्ट्स को श्रीनगर, सोनमर्ग, गुलमर्ग और पहलगाम घूमने का मौका मिलेगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआईआरसीटीसी के इस पैकेट में डल लेक में शिकारा राइड, गुलमर्ग में केबल कार राइड और पहलगाम में रोड ट्रिप भी शामिल है. आईआरसीटीसी के इस प्लान के तहत जून में चार ट्रिप लगेंगे और सभी की शुरुआत दिल्ली एयरपोर्ट से होगी. बता दें कि पहला ट्रिप 3 जून को खत्म हो चुका है.
आईआरसीटीसी के कश्मीर टूर पैकेज के तहत आप 10 जून, 11 जून और 17 जून को ट्रैवल कर सकते हैं. अगर आप अकेले इस पैकेज को लेना चाहते हैं तो 48,740 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करने होंगे. दो लोगों के पैकेज का खर्च 32,030 रुपये प्रति व्यक्ति है और तीन लोगों का पैकेज 31,010 रुपये में मिल रहा है.
अगर आप बच्चों को साथ ले जा रहे हैं तो 5 से 11 साल के बच्चे के लिए 28,010 रुपये खर्च करने होंगे. इसमें बच्चे को अलग बेड मिलेगा. अगर बच्चा 2 से 4 साल का है तो उसका किराया 14,960 रुपये होगा, जिसमें उसे बेड प्रोवाइड नहीं कराया जाएगा.
इस पैकेज में दिल्ली से श्रीनगर आने-जाने का हवाई टिकट, एसी गाड़ियों से साइटसीन, श्रीनगर और पहलगाम में होटल, हाउस बोट में एक रात का स्टे और डल लेक में शिकारा राइड भी शामिल है. पैकेज में आपको ब्रेकफास्ट और डिनर मिलेगा, लेकिन लंच की व्यवस्था खुद करनी होगी.
गौर करने वाली बात यह है कि अरु चंदनवारी, बेताब वैली ट्रिप, सोनमर्ग में थाजवास ग्लेशियर ट्रिप, सोनमर्ग जीरो पॉइंट ट्रिप आपको टैक्सी से करने होंगे, जिसका किराया आईआरसीटीसी नहीं देगा. इसके अलावा गोंडोला केबल कार का किराया भी पैकेज में शामिल नहीं है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -