Travel Tips: बीच टूर का बना रहे हैं प्लान, तो यहां देखें खूबसूरत समुद्र की लिस्ट
किसी को ट्रेवलिंग के लिए पहाड़ की वादियों में जाना पसंद होता है तो किसी को बीच की लहरों में अटखेलिया करना. समुद्र किनारे लहरों का मजा लेने के लिए दुनिया में सबसे अच्छे समुद्र तट की लिस्ट यहां दी गई हैं जो आपको अपनी लाइफ में एक बार जरूर देखना चाहिए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App115 आश्चर्यजनक दिखने वाले द्वीपों से बना है सेशेल्स. जो हिंद महासागर के चारों ओर बिखरे हुए हैं. नीले पानी से घिरे, नरम सफेद स्पार्कली और दानेदार रेत के साथ जगह बेहद खूबसूरत है. नवंबर से मार्च को छोड़कर आप कभी भी यहां जा सकते हैं.
मालदीव कपल्स के लिए यह सबसे बेस्ट जगह मानी जाती है. इसे हनीमून डेस्टिनेशन भी कहा जाता है. यहां घूमने का सबसे सही समय जनवरी से अप्रैल का है. क्रिस्टल क्लियर लैगून, चमकदार सफेद रेत और पानी का जीवन देखना रोमांचकारी है.
तुर्क और कैकोस तुर्क और कैकोस दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कोरल रीफ का घर है. यहां आपको शानदार रिसाॅर्ट्स मिल जाएंगे. यहाँ आप अप्रैल से जून माह के बीच आ सकते हैं.
केपटाउन दक्षिण अफ्रिका न केवल अपने वन्य जीव के लिए बल्कि समुद्र तटों के लिए भी फेमस है. केपटाउन में अविश्वसनीय अटलांटिक सीबोर्ड के लिए फाल्स बे तट हैं.
फी फी आइसलैंड में अलग-अलग रंगों के पानी से लेकर क्रिस्टल क्लियर सैंड से लेकर खिलती धूप तक यह सब आपका दिल जीत लेगी. यहां आप किसी भी महीने में यानि की सालभर जा सकते हैं. पर विशेष रूप से अगस्त के दौरान जब फुल मून पार्टियां होती हैं तो ये देखते बनती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -