ये हैं वो 5 जगह जो दिखने में हिमाचल जैसी हैं, मगर हैं राजस्थान की
जब कभी भी घूमने-फिरने की बात आती है तो हिल स्टेशन सबसे बेहतर ऑप्शन समझ में आता है. ऐसे में राजस्थान के हिल स्टेशन जाने की प्लानिंग हो तो बात ही कुछ और है. राजस्थान जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको शहर की भीड़-भाड़ से हट के कुदरत के खूबसूरत नज़ारे देखने को मिल सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराजस्थान में मौजूद हिल स्टेशन का जिक्र होते ही माउंट आबू का जिक्र होना लाजिमी है. अरावली पर्वतों की खूबसूरती से लबालब इस हिल स्टेशन में कई प्राचिन मंदिर भी हैं. मंदिरों के दर्शन करने के अलावा आप माउंट आबू के खूबसूरत जंगलों में भी घूम सकते हैं.
अचलगढ़ हिल स्टेशन राजस्थान के सबसे अच्छे हिल स्टेशन शुमार होता है. यह हिल स्टेशन अरावली रेंज में मौजूद है. यह माउंट आबू से लगभग 11-12 किमी दूर है.
गुरु शिखर अरावली पर्वत श्रृंखला की सबसे ऊंची चोटी है. इस पर्वत पर संगमरमर और ग्रेनाइट पाए जाते हैं. यहां पर खूबसूरत नजारों का आनंद लेने के साथ आप ट्रेकिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं. शहर की भागदौड़ भरी जिंदगी से दूर ये जगह काफी शांत है.
माही नदी पर बने बांध के पानी में बेहतरीन खूबसूरती से भरी एक प्राकृतिक जगह है- चाचा कोटा, जो बांसवाड़ा शहर से 14 किलोमीटर दूर स्थित है. यहां हरी-भरी पहाड़ियां, समुद्र तट जैसा नजारा और जहां तक नजर जाए 'हर तरफ पानी ही पानी' नजर आता है.
पिछोला झील के किनारे, उदयपुर में सिटी पैलेस राजस्थान में सबसे बड़ा शाही परिसर माना जाता है. इस शानदार महल का निर्माण वर्ष 1559 में महाराणा उदय सिंह (Maharana Uday Singh) ने करवाया था जहां महाराणा रहते थे और राज्य का संचालन करते थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -