एक्सप्लोरर
Beautiful Villages: शोर-शराबे से कुछ दिन जाना चाहते हैं दूर तो ये हैं भारत के कुछ खूबसूरत गावं, देशी खाना और मिलेगा सुकून
ये है भारत के कुछ खूबसूरत गावं जहां आप शहर की व्यस्त जिंदगी से बचने के लिए इस सर्दी में जा सकते हैं.

ये हैं भारत के कुछ खूबसूरत गावं
1/6

अगर आप शहर की भीड़-भाड़ और शोर-शराबे की व्यस्त जिंदगी से परेशान हो गए है और कुछ दिन दूर किसी शांत और सुकून वाली जगह पर बिताना चाहते है तो ये भारत के कुछ खूबसूरत गावं. यहां बिताया गया हर दिन आपको जिंदगी भर याद रहेगा.
2/6

माणा गांव, हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में स्थित माना गावं, देश के सबसे अच्छे पर्यटक आकर्षणों में से एक है. एडवेंचर एक्टिविटी को पसंद करने वाले लोगों के लिए ये पहाड़ों के बीच बसा एक खूबसूरत गांव है. इसे भारत के अंतिम गांव के रूप में भी जाना जाता है. यहां आप भारत की आखिरी चाय, कॉफी कॉर्नर का मजा ले सकते हैं. बद्रीनाथ मंदिर से करीब 9 किलोमीटर दूर वसुधारा और ट्रैकिंग के लिए कई शानदार जगहें हैं. यहां पहुँचने के लिए आप देहरादून से डायरेक्ट बस ले सकते हैं या हरिद्वार या ऋषिकेश से भी आप आ सकते हैं.
3/6

जीरो गांव, अरुणाचल प्रदेश: ईटानगर की राजधानी से 160 किलोमीटर दूर बसा ये गावं अरुणाचल प्रदेश के सबसे पुराने गावों में से एक है. यहां देखने के लिए हरे-भरे जंगल, ऊंचे स्थान और ट्रैकिंग के लिए कई जगहें हैं. इस गावं में अपातानी जनजाति का निवास है जो विशेष अवसरों पर एक खास तरह की पोषक पहनते हैं. यहां जाकर आप न केवल शांति की अनुभूति करेंगे बल्कि नया कल्चर-खान-पान आदि कई बातें जानेंगे. यहां पहुंचने के लिए आपको अरुणाचल के जीरो हवाई अड्डे तक की फ्लाइट लेनी होगी और फिर जीरो गावं के लिए बस.
4/6

मावलिननॉंग गांव, मेघालय: इस गावं में आदिवासी लोग रहते है जो शिलांग से करीब 90 किमी दक्षिण में है. साल 2003 में इस गावं को एशिया के सबसे स्वच्छ गांव का पुरस्कार दिया गया था. गाँव के प्रमुख आकर्षणों में से एक लिविंग रूट्स ब्रिज है, जिसे आसपास के पेड़ों की जड़ों से बनाया गया था और कहा जाता है कि यह 1,000 साल से अधिक पुराना है. यहां पहुंचने के लिए आपको शिलांग एयरपोर्ट तक की फ्लाइट और फिर इस गावं के लिए बस या कैब लेनी होगी.
5/6

कैनाकरी गांव, अलप्पुझा, केरल: कुट्टनाड में स्थित कैनाकरी गांव केरल का एक छोटा सा गावं है. यहां आप नाव की सवारी और नारियल पानी का मजा ले सकते है. प्रकृति के बीच कुछ दिन शांति से गुजारने के लिए ये गावं सबसे अच्छा है. गावं में कुछ दिन बिताने से ये आपको आपके बचपन के दिन याद दिलाएगा है और आप पुराने दिनों को याद कर अलग खुशी महसूस करेंगे. यहां पहुंचने के लिए सबसे निकटम रेलवे स्टेशन अलप्पुझा है और यहां से आप इस गावं के लिए बस या कैब ले सकते हैं.
6/6

खिमसर गांव, राजस्थान: रेत के टीलों के बीच बसा राजस्थान का खिमसर गांव उन लोगों के लिए बेस्ट है जो शहर की भीड़-भाड़ से परेशान हो गए है. यहां आप डेजर्ट सफारी, सुबह-शाम का सूर्योदय और सनसेट आदि कई चीजों का मजा ले सकते हैं. इस गावं के आस-पास खिमसर किला, पंचला ब्लैक बक रिजर्व और नागौर किला जैसे कई स्थान हैं जहां आप घूम सकते हैं. यहां पहुंचने के लिए आपको जोधपुर एयरपोर्ट के लिए फ्लाइट लेनी होगी और फिर बस या कैब.
Published at : 17 Dec 2022 02:50 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion